---विज्ञापन---

Surbhi Jyoti के लैविश रिसेप्शन की तस्वीरें आई सामने, दोस्तों ने जमीन पर लोट-लौटकर किया डांस

Surbhi Jyoti Reception: एक्ट्रेस सुरभि ज्योति के रिसेप्शन में क्या-क्या हुआ है अब वो आप भी देख सकते हैं। एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर रिसेप्शन पार्टी की कुछ खास तस्वीरें शेयर की हैं।

Edited By : Ishika Jain | Updated: Oct 31, 2024 11:40
Share :
Surbhi Jyoti Reception
Surbhi Jyoti Reception

Surbhi Jyoti Reception: पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस सुरभि ज्योति अभी कुछ दिन पहले ही अपने बॉयफ्रेंड सुमित सूरी (Sumit Suri) संग शादी के बंधन में बंधी हैं। 27 अक्टूबर को एक्ट्रेस ने बॉयफ्रेंड संग शादी की है जिसकी तस्वीरें भी सामने आ चुकी हैं। उनका हर प्री वेडिंग फंक्शन बड़ा ही धमाकेदार था तो पोस्ट वेडिंग फंक्शन भी तो काफी धमाल हुआ होगा। अब शादी के बाद सुरभि ज्योति और सुमित सूरी का रिसेप्शन कैसा था उसकी झलक भी सामने आ गई है।

सुरभि ज्योति के रिसेप्शन की तस्वीरें वायरल

एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से अपने वेडिंग रिसेप्शन की ढेर सारी फोटोज शेयर की हैं। इन तस्वीरों में ये रिसेप्शन पार्टी किसी फेयरी टेल से कम नहीं लग रही। एक्ट्रेस के लुक की बात करें तो अपने रिसेप्शन में वो बेहद ग्लैमरस लग रही हैं। सुरभि ज्योति ने गोल्डन आउटफिट पहना है जो बेहद ग्लिटरी और ग्लैमरस है। हाथो में चूड़ा और मांग में सिन्दूर लगाकर वो काफी अलग लग रही हैं। एक्ट्रेस के चेहरे पर जो चमक है वो उनकी स्माइल से दौगुनी हो गई है।

---विज्ञापन---

दोस्तों ने जमाया रंग

वहीं, कभी वो ट्वर्ल कर रही हैं तो कभी अपने हसबैंड संग डांस करते हुए नजर आ रही हैं। आपको बता दें, सुरभि ज्योति के रिसेप्शन में उनके सभी दोस्त भी नजर आ रहे हैं। इन फोटोज में रित्विक धन्जनी (Rithvik Dhanjani), आशा नेगी (Asha Negi), करण वाही (Karan Wahi), सुयश राय (Suyyash Rai), किश्वर मर्चेंट (Kishwer Merchant), विशाल सिंह (Vishal Singh) और साहिल आनंद (Sahil Anand) समेत कई सेलेब्स नजर आ रहे हैं।

यह भी पढ़ें: क्या Arjun Kapoor के लिए अभी भी धड़क रहा है Malaika Arora का दिल? पोस्ट से मिला हिंट

डांस फ्लोर पर लगाई आग

वहीं, एक तस्वीर तो ऐसी है जिससे फैंस अपनी नजरें नहीं हटा पाएंगे। डांस फ्लोर पर जो धमाका हुआ है वो वो आम शादियों में कम ही नजर आता है। लेकिन इस शादी से सभी लोग कितने खुश हैं वो इन तस्वीरों में नजर आ रहा है। दरअसल, न्यूली मैरिड एक्ट्रेस अपनी रिसेप्शन पार्टी में मस्त होकर डांस कर रही हैं और उनके मेल फ्रेंड जमीन पर लोट-लौटकर अपने स्टेप्स दिखा रहे हैं। ये रिसेप्शन बेहद एंटरटेनिंग रहा है और अब इसकी झलक देखकर फैंस भी खुश हो गए हैं।

HISTORY

Edited By

Ishika Jain

First published on: Oct 31, 2024 11:40 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें