Celebrities Doing Good Deeds: बॉलीवुड स्टार्स के नखरे और उनके टैंट्रम्स के किस्से काफी मशहूर हैं। लेकिन ऐसे बेहद कम सेलेब्स हैं जिनकी अच्छाइयों ने फैंस के दिल जीते हैं। एक्टिंग के अलावा भी अपने नेक कामों से इन लोगों ने ऑडियंस के बीच अपनी अलग पहचान बनाई है। किसी ने जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए लाखों खर्च किए तो किसी ने गुमशुदा बच्चे को उसके घर पहुंचने में सहयोग किया। ऐसे में इन्होंने फैंस का दिल कई बार जीता। तो चलिए जानते हैं इस लिस्ट में कौन-कौन शामिल है।
यह भी पढ़ें: OTT पर Fukrey 3 देखने का है मन, सब्सक्रिप्शन के बाद भी चुकानी होगी रकम
View this post on Instagram---विज्ञापन---
सनी लियोनी
हाल ही में एक 9 साल की गुमशुदा बच्ची के वापस घर लौटने में सनी लियोनी (Sunny Leone) का हाथ नजर आया। एक्ट्रेस ने अपने हाउस हेल्प की बेटी के लापता होने के बाद फैंस से मदद की रिक्वेस्ट की थी। साथ ही बिना पैसे की परवाह किए उस गैर बच्ची के लिए मोटा इनाम भी रख दिया। उन्होंने सोशल मीडिया का सहारा लेकर उस मासूम को वापिस घर लाने में और उसे उसके माता-पिता से मिलाने में बड़ी मदद की है। ऐसा कर उन्होंने फैंस को एक बार फिर अपना दीवाना बना लिया।
सोनू सूद
कोरोना काल में सोनू सूद (Sonu Sood) लोगों के मसीहा बनकर सामने आए थे। जब लोग अपने घर से बाहर निकलने में भी कतरा रहे थे तब उन्होंने देश को अपनी जिम्मेदारी बना लिया। उन्होंने बीमार लोगों के इलाज से लेकर बेघर लोगों को घर दिलाने तक कई सारे नेक काम किए हैं। अपने घर से दूर रह रहे लोगों को भी एक्टर ने घर भेजा और जिनके पास नौकरी नहीं थी उनको रोज़गार भी दिलाया। उनके अच्छे काम अगर गिनने पर आएं तो सुबह से शाम हो जाएगी लेकिन उनके नेक कामों की गिनती नहीं हो पाएगी।
जय और माही
टीवी के पॉपुलर कपल जय भानुशाली (Jay Bhanushali) और माही विज (Mahhi Vij) भी इस लिस्ट में शुमार हैं। इस कपल ने अपने हाउस हेल्प के बच्चों को वो सारी फैसिलिटीज दिलाने में मदद की है जो शायद उनके माता-पिता उन्हें कभी नहीं दे पाते। कपल ने अपनी कामवाली के दोनों बच्चों खुशी और राजवीर को गोद लिया है। हालांकि, अब ये दोनों अपने माता-पिता के साथ ही रहते है लेकिन इनका खर्च जय और माही उठाते हैं। ये जोड़ी इन बच्चों की परवरिश में कोई कमी नहीं छोड़ती।
सलमान खान
सलमान (Salman Khan) की दरियादिली से तो हर कोई वाकिफ है। भाईजान का दिल हर फैन के लिए धड़कता है। वहीं, अपने साथ काम कर चुके लोगों का भी सलमान खास ख्याल रखते हैं। जब राखी सावंत की मां कैंसर से पीड़ित थीं तो सलमान ने उनके इलाज का सारा खर्च उठाया था। इसके अलावा सलमान एक बाढ़ पीड़ित गांव भी गोद ले चुके हैं। वहीं, लॉकडाउन में उन्होंने 25 हजार मजदूरों का खर्च उठाया था। इसके अलावा वो कितनी चैरिटी करते हैं ये भी सभी जानते हैं।