बॉलीवुड एक्टर सनी देओल की फिल्म ‘जाट’ सिनेमाघरों में रिलीज के लिए बिल्कुल तैयार है। जी हां, फिल्म 10 अप्रैल को थिएटर्स में एंट्री करने वाली है। ऐसे में जाहिर है कि फैंस में इस फिल्म के लिए जबरदस्त एक्साइटमेंट देखने को मिल रही है। अब ट्रेलर भी रिलीज हो गया है, तो लोग इसको लेकर और भी एक्साइटेड हो गए हैं। इस बीच ‘जाट’ के लिए कोई पहले से ही चुनौती बनकर टिकट खिड़की पर खड़ा है। अब आप सोच रहे होंगे कि कौन है, जो ‘जाट’ से भिड़ने के लिए तैयार है? तो आइए जानते हैं…
‘जाट’ से भिड़ने को कौन तैयार?
दरअसल, इस बार बॉक्स ऑफिस पर तगड़ा ‘गदर’ मचने वाला है। भले ही सनी देओल की फिल्म ‘जाट’ 10 अप्रैल को रिलीज होने वाली है, लेकिन इस फिल्म से भिड़ने के लिए बॉक्स ऑफिस पर पहले से ही सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ मौजूद होगी। जी हां, सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ 30 मार्च को थिएटर्स में रिलीज हो रही है। ऐसे में जाहिर है कि ‘जाट’ को ‘सिकंदर’ का सामना करना ही होगा।
दोनों की रिलीज में सिर्फ 11 दिन का अंतर
एक तरफ सलमान खान और एक तरफ सनी देओल, दोनों हिंदी सिनेमा के बड़े स्टार्स में से एक हैं और दोनों की फिल्मों को लेकर जबरदस्त बज बन रहा है। अब ऐसे में ये देखने वाली बात होगी कि इन फिल्मों का टकराव किस पर क्या असर डालेगा? मेकर्स को दोनों ही फिल्मों से बड़ी उम्मीदें हैं, लेकिन दोनों की रिलीज में सिर्फ 11 दिन का अंतर है, ऐसे में ‘सिकंदर’ बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ बना चुका होगा, तो ‘जाट’ के लिए ‘सिकंदर’ का होना एक चुनौती से कम नहीं होगा।
कौन-किस पर भारी?
अब इन दोनों फिल्मों के रिलीज होने के बाद ही ये पता लगेगा कि कौन किस पर भारी है। दोनों ही स्टार्स का अपना फैनबेस है और दोनों फिल्मों को लेकर लोगों में अलग ही क्रेज भी है। अब इनके रिलीज होने के बाद ही ये पता लगेगा कि बॉक्स ऑफिस पर किसका जलवा बरकरार रहता है। फैंस को अब इन फिल्मों के रिलीज होने का इंतजार है।
यह भी पढ़ें- सनी देओल की फिल्म ‘जाट’ के ट्रेलर को देख क्या है एक्स यूजर्स की राय? पढ़ें रिव्यू