बॉक्स ऑफिस पर फिल्मों का आना-जाना तो लगा ही रहता है। फिर चाहे वो कोई छोटी फिल्म हो या फिर बड़ी। कुछ दिनों पहले ईद के खास मौके पर सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ रिलीज हुई थी। हालांकि, फिल्म उम्मीद के हिसाब से कमाई करने में नाकामयाब रही। इस बीच अब टिकट खिड़की पर नई फिल्म आई है, जो सनी देओल की ‘जाट’ है। दोनों फिल्मों की अगर पहले दिन यानी ओपनिंग डे की कमाई की बात करें, तो ‘जाट’ भाईजान की फिल्म के आस-पास भी नहीं है। इतना ही नहीं बल्कि फिल्म 10 करोड़ भी नहीं कमा पाई। आइए जानते हैं इन दोनों फिल्मों की पहले दिन की कमाई…
फिल्म ‘जाट’ की पहले दिन की कमाई
बात पहले सनी देओल की फिल्म ‘जाट’ की करते हैं। सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, इस फिल्म ने अपनी रिलीज के पहले दिन यानी ओपनिंग डे पर सिर्फ 9.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। ‘जाट’ रिलीज के पहले दिन 10 करोड़ कमाने में भी नाकामयाब रही है, ऐसे में फिल्म बॉक्स ऑफिस पर किस तरह से परफॉर्म करेगी, ये अब आने वाला टाइम ही बताएगा।
फिल्म ‘सिकंदर’ का डे वन कलेक्शन
हालांकि, अभी ये आंकड़े शुरुआती और अनुमानित है और इनमें बदलाव भी हो सकता है। इसी के साथ अगर सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ की बात करें तो इस फिल्म ने अपनी रिलीज के पहले दिन यानी ओपनिंग डे पर 26 करोड़ का मोटा कारोबार किया था। वैसे तो ‘सिकंदर’ से उम्मीद थी कि ये और भी ज्यादा कलेक्शन करेगी, लेकिन फिर की कमाई के आंकड़े गिरते ही चले गए।
वीकेंड पर धमाका कर सकती है ‘जाट’
वहीं, अगर ‘जाट’ की बात करें तो ये फिल्म वर्किंग डे पर रिलीज हुई है, ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि वीकेंड पर फिल्म को मोटा फायदा हो सकता है और ये मोटी कमाई कर सकती है। हालांकि, ‘जाट’ पहले वीकेंड पर किस तरह से परफॉर्म करेगी ये तो अब आने वाले टाइम पर ही पता लगेगा। साथ ही देखने वाली बात ये भी होगी कि फिल्म की टोटल कमाई कहां जाकर रुकती है?
यह भी पढ़ें- अपूर्वा मखीजा ने पैप्स की आखों में कैसे झोंकी धूल? इस तरह पुलिस स्टेशन से निकली थीं बाहर