---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Sunjay Kapur Death केस में नया ट्विस्ट, मां रानी के बयान पर 30 हजार करोड़ की कंपनी का पलटवार

Sunjay Kapur Property Dispute: दिवंगत बिजनेस टायकून संजय कपूर की मौत के बाद उनकी मां रानी कपूर और सोना कॉमस्टार आमने-सामने है। अब 30 हजार करोड़ की कंपनी ने पलटवार किया है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Jyoti Singh Updated: Jul 26, 2025 14:16
Sunjay Kapur Property Dispute
संजय कपूर की 30 हजार करोड़ की कंपनी ने पलटवार किया है। Photo Credit- Social Media

Sunjay Kapur Property Dispute: बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर के पूर्व दिवंगत पति संजय कपूर के निधन के करीब डेढ़ महीने बाद उनकी 30 हजार करोड़ की कंपनी के बंटवारे को लेकर विवाद शुरू हो गया है। बीते दिनों संजय की मां रानी कपूर ने सेबी (भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड) और सोना कॉमस्टार को पत्र लिखकर आरोप लगाया था कि वह कंपनी की असली मालकिन हैं। उन्होंने यह दावा भी किया कि बेटे की मौत के तुरंत बाद ही उन्हें कुछ डॉक्यूमेंट्स पर साइन करने के लिए मजबूर किया गया था। उन्हें डॉक्यूमेंट्स पढ़ने तक का वक्त नहीं दिया गया। उनके दावों पर अब कंपनी ने पलटवार किया है।

कंपनी की तरफ से किया गया पलटवार

दिवंगत बिजनेस टायकून संजय कपूर की 30 हजार करोड़ की कंपनी सोना बीएलडब्ल्यू प्रिसिजन फोर्जिंग्स लिमिटेड की तरफ से पलटवार किया गया है। कंपनी का कहना है कि रानी कपूर कंपनी में शेयर होल्डर या फिर निदेशक नहीं हैं। साल 2019 से उन्होंने बोर्ड ग्रुप के रूप में भी काम नहीं किया है। सोना कॉमस्टार ने आगे कहा कि कंपनी ने वार्षिक आम बैठक (एजीएम) में देरी नहीं की है, भले ही उसे कंपनी की पूर्व अध्यक्ष रानी कपूर का एक ईमेल मिला हो।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Sunjay Kapur Death: करिश्मा के एक्स पति की मौत पर मां रानी कपूर ने उठाए सवाल, कहा-घटना सामान्य नहीं

किसी डॉक्यूमेंट पर नहीं लिए गए साइन

सोना कॉमस्टार ने अपने बयान में यह भी स्पष्ट किया है कि वह पुष्टि करती है कि रानी कपूर से किसी भी तरह के डॉक्यूमेंट्स में साइन नहीं लिए गए हैं। न ही हासिल किए गए हैं। एजीएम लागू कानूनों और नियमों के पूर्ण अनुपालन में तय समय पर आयोजित किया गया था। कंपनी ने एक्सेप्ट किया कि रानी कपूर की ओर से 24 जुलाई, 2025 की देर रात ईमेल भेजकर अगले दिन होने वाली एजीएम को स्थगित करने का अनुरोध किया गया था। फिलहाल इस पर कंपनी ने कानूनी सलाह ली है।

रानी कपूर ने बेटे की मौत पर भी उठाए थे सवाल

रानी कपूर ने संजय कपूर के निधन को लेकर एक और दावा किया था कि पोलो मैच खेलते वक्त बेटे की अचानक हुई हृदयाघात की घटना को गलत तरीके से पेश किया जा रहा है। ANI की रिपोर्ट के मुताबिक, रानी कपूर के वकील वैभव गग्गर ने कहा, ‘एक मां होने के नाते मेरे क्लाइंट के लिए ये देखना बहुत दुख की बात है कि इसे एक अजीब और हृदयाघात बताते हुए इग्नोर किया जा रहा है। जब तक सच सामने नहीं आ जाता है, वह चुप नहीं रहेंगी।’

First published on: Jul 26, 2025 02:16 PM

संबंधित खबरें