---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

‘वो अच्छे बेटे हैं, पति नहीं…’, सुनीता आहूजा दोबारा नहीं बनना चाहतीं गोविंदा की पत्नी; शॉकिंग बयान वायरल

Sunita Ahuja Govinda: सुनीता आहूजा और गोविंदा का रिश्ता एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है. सुनीता आहूजा ने हाल ही में दिए इंटरव्यू में गोविंदा के बारे में कहा कि वो दोबारा उन्हें अपना पति नहीं बनाना चाहती हैं.

Author By: News24 हिंदी Author Published By : Himani sharma Updated: Nov 9, 2025 08:45
Sunita Ahuja Govinda
सुनीता आहूजा ने गोविंदा को लेकर दिया शॉकिंग बयान

Sunita Ahuja Govinda: गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा अपनी बेबाकी के लिए जानी जाती हैं. अब एक बार फिर से सुनीता आहूजा अपने शॉकिंग बयान को लेकर चर्चाओं में आ गई हैं. सुनीता ने गोविंदा संग अपने रिश्ते पर बात की है. साथ ही कहा कि वो अगले जन्म में गोविंदा को अपना पति नहीं बनाना चाहतीं. अब सुनीता आहूजा का ये बयान काफी वायरल हो रहा है. सुनीता आहूजा ने ये भी कहा कि एक सुपरस्टार की वाइफ होने के लिए बहुत कुछ झेलना पड़ता है. सुनीता अक्सर गोविंदा के साथ अपने रिश्ते पर बातें करती नजर आती हैं. चलिए आपको भी बताते हैं सुनीता आहूजा ने गोविंदा के बारे में और क्या कुछ कहा?

क्या बोलीं सुनीता आहूजा?

सुनीता आहूजा ने हाल ही में पिंकविला को इंटरव्यू दिया है. लेटेस्ट इंटरव्यू में उन्होंने गोविंदा और अपनी गलतियों के बारे में भी बातें कीं. सुनीता ने कहा कि जवानी में अक्सर इंसान गलती करता है. जो गोविंदा ने भी की है और मैंने भी की है. लेकिन एक उम्र ऐसी आती है जब आपको ये गलतियां शोभा नहीं देती. इस उम्र में आप अपने परिवार के साथ ही सुंदर लाइफ बीताते हैं. मेरा और गोविंदा का सोचने का तरीका एकदम अलग है.’

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: ‘उन्होंने गलतियां की और…’, गोविंदा ने तलाक की खबरों पर तोड़ी चुप्पी, कहा- ‘उनके शब्द गलत नहीं होते’

गोविंदा को दोबारा पति नहीं बनाना चाहतीं सुनीता

सुनीता आहूजा ने आगे कहा कि गोविंदा एक अच्छे पिता हैं, अच्छे बेटे हैं लेकिन वो अच्छे पति नहीं हैं. मैं दोबारा उन्हें अपना पति नहीं बनाना चाहती. मेरे लिए उसका साथ इस जन्म में ही काफी है. सुनीता ने आगे कहा, ‘मैं गोविंदा को बोल भी चुकी हूं कि अगले जन्म में तू मेरा बेटा बनकर पैदा होना, क्योंकि पति के रूप में तू मुझे नहीं चाहिए.’ सुनीता ने आगे कहा कि एक स्टार की पत्नी होने के लिए पत्थर दिल बनना पड़ता है. क्योंकि वो अपनी पत्नी के अलावा हीरोइनों के साथ ज्यादा समय बिताते हैं. ये चीज समझने में मुझे 38 साल लग गए हैं.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: ‘किसी के बाप में दम नहीं…’, सेट पर देरी से आने पर गोविंदा ने तोड़ी चुप्पी, बताया क्यों बनी ऐसी इमेज?

कब हुई थी दोनों की शादी?

बता दें सुनीता आहूजा और गोविंदा के बीच तलाक की खबरें भी काफी वायरल हुई थीं. हालांकि बाद में सुनीता आहूजा ने मीडिया के सामने आकर कहा था कि ये सिर्फ अफवाहें हैं. मुझे और गोविंदा को कोई भी अलग नहीं कर सकता है. दोनों की शादी को 3 दशक से भी ज्यादा हो गए हैं. गोविंदा ने सुनीता आहूजा से 1987 में शादी की थी. लेकिन उस दौरान दोनों ने गुपचुप तरीके से शादी की थी और किसी को भनक भी नहीं लगने दी थी. 

First published on: Nov 09, 2025 08:45 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.