---विज्ञापन---

हीरोइन और विलेन के बिना हिट हुई फिल्म, सिर्फ 2 गाने और डायलॉग से गिनीज वर्ल्ड बुक में दर्ज हुआ नाम

Entertainment News: एक ऐसी फिल्म जिसमें न तो हीरोइन थी और न ही विलेन। गाने भी सिर्फ दो फिर भी बनाया स्पेशल रिकॉर्ड और हुई गिनीज बुक में शामिल। आइए जान लेते हैं नाम...

Edited By : Hema Sharma | Updated: Jan 1, 2025 13:07
Share :
Entertainment News
Entertainment News

Entertainment News: कोई भी फिल्म हो उसके लिए सबसे पहले हीरो-हीरोइन और विलेन को कास्ट किया जाता है और फिर होता है काम शुरू। बिना एक्ट्रेस और गुंडे के तो फिल्म को देखने में मजा ही नहीं आता। लेकिन आज हम एक ऐसी फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं जिसमें न तो हीरोइन हैं और न ही कोई विलेन। फिर भी मूवी ने ऐसा कमाल किया कि उसने वर्ल्ड रिकॉर्ड बना डाला। आइए जान लेते हैं उस फिल्म और उसके हीरो के बारे में सब कुछ…

सुनील दत्त की थी ये फिल्म

अभिनेता सुनील दत्त अपनी एक्टिंग और दमदार आवाज के लिए जाने जाते थे। हीरो हो चाहे विलेन हर रोल में वो छाए और अपनी एक अमिट छाप छोड़ी। जिस फिल्म की हम बात कर रहे हैं वो बॉलीवुड इंडस्ट्री के दिग्गज एक्टर की ही थी जिसका नाम था ‘यादें’। इस फिल्म से सुनील ने बतौर डायरेक्टर अपना डेब्यू किया था। आप जरा सोचिए न कोई विलेन और न ही कोई हीरोइन फिर कैसी होगी फिल्म की कहानी।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: मिथुन चक्रवर्ती से ब्रेकअप के बाद कैसी हो गई थी श्रीदेवी की हालत? करीबी ने किया खुलासा

क्यों हुआ गिनीज बुक में नाम दर्ज

इस फिल्म को साल 1965 में बनाया गया था जिसमें सिर्फ एक हीरो था। यही वजह थी कि कम से कम एक्टर्स होने की वजह से फिल्म का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया गया। ये मूवी फिल्म फेयर अवार्ड के लिए भी चुनी गई थी। ब्लैक एंड व्हाइट के जमाने में फिल्म ‘यादें’ को सुनील दत्त ने डायरेक्ट और प्रोड्यूस किया था।

---विज्ञापन---

सिर्फ 2 गाने और दमदार डायलॉग थे

जान लें कि इस फिल्म में सुनील दत्त ने नरगिस दत्त यानी अपनी पत्नी को फोटो देखकर एक्टिंग की थी। फिल्म में न सिर्फ हीरोइन और विलेन का अभाव था बल्कि गाने भी सिर्फ 2 ही थे। इन सॉन्ग को लता मंगेशकर ने अपनी आवाज में गाया था। बेशक एक्टर्स की संख्या कम थी, लेकिन दमदार डायलॉग ने उनकी कमी पूरी कर दी थी जिन्हें वसंत देसाई ने लिखा था।

यह भी पढ़ें:  Malaika Arora और Arjun Kapoor का क्यों हुआ ब्रेकअप? जानें क्या कहती है राशि

HISTORY

Edited By

Hema Sharma

First published on: Jan 01, 2025 01:07 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें