पहलगाम टेरेरिस्ट अटैक के बाद बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी ने भारतीय नागरिकों से खास अपील करते हुए उन्हें अगली छुट्टियां कश्मीर में बिताने की अपील की है। उनका कहना है कि इससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। साथ ही आतंकवादियों को संदेश मिलेगा कि हम भारतीय उनसे डरने वाले नहीं हैं। सुनील शेट्टी ने आगे कहा कि ‘कश्मीर हमारा था और हमारा ही रहेगा।’ उन्होंने इंडियन्स के बीच एकता का आह्वान करते हुए डर और नफरत के जाल में नहीं फंसने के लिए कहा है।
हमें एकजुट रहने की जरूरत
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, सुनील शेट्टी ने लता दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार 2025 समारोह के दौरान मीडिया से बातचीत में पहलगाम आतंकवादी हमले पर अपना रिएक्शन दिया। उन्होंने कहा, ‘हमारे लिए मानवता की सेवा ही ईश्वर की सेवा करना है। सर्वशक्तिमान सब देख रहे हैं और जवाब देंगे। फिलहाल हमें एकजुट रहने की जरूरत है। जो लोग डर और नफरत फैला रहे हैं, हमें उन लोगों के जाल में नहीं फंसना चाहिए।’
Dr. Mohan Bhagwat ji presented the Lata Deenanath Mangeshkar Award to industrialist Kumar Mangalam Birla, actor Suniel Shetty, and others at the 83rd Smriti Din of Deenanath Mangeshkar, organized by the Deenanath Mangeshkar Smriti Pratishthan in Mumbai. pic.twitter.com/y8c8N9VhzA
— Friends of RSS (@friendsofrss) April 25, 2025
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: Pahalgam Attack के बीच आमिर खान ने छोड़ी ‘अंदाज अपना अपना’ की स्क्रीनिंग, बताई वजह
अगली छुट्टियां कश्मीर में हो
सुनील शेट्टी आगे कहते हैं, ‘कश्मीर हमारा था, हमारा है और हमारा ही रहेगा। इसलिए नेता, सेना और हर कोई इस कोशिश में लगा हुआ है। इंडियन्स होने के नाते हमें अगली छुट्टियां कश्मीर में मनाने की प्लानिंग करनी चाहिए।’ एक्टर ने आगे कहा, ‘हमें भारतीय नागरिक होने के नाते ये फैसला करना है कि आज से हमारी जो अगली छुट्टी होगी, वो कश्मीर में ही होगी और कहीं नहीं होगी। उनको ये दिखाना होगा कि हम डरने वाले नहीं हैं। वाकई में डर है भी नहीं।’
मैं कश्मीर जाने के लिए तैयार हूं।
सुनील शेट्टी ने आगे बताया कि उन्होंने अधिकारियों से फोन पर बात की है। अगर उन्हें यात्रा करने के लिए कहा जाता है तो वह कश्मीर जाने के लिए तैयार हैं। एक्टर ने कहा कि ‘मैंने अधिकारियों से बात की है कि अगर टूरिस्ट की खासियत से या फिर एक्टर होने के नाते हमें कश्मीर में शूटिंग करने या घूमने जाना होगा तो हम जरूर जाएंगे।’ गौरतलब है कि पहलगाम में निर्दोषों पर हमले के बाद से लोगों में कश्मीर जाने को लेकर डर का माहौल है।