---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

कौन हैं Sudhir Dalvi? जिनका कभी घर-घर में था नाम, आज हुए गुमनामी और तंगी का शिकार

Sudhir Dalvi: फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर एक्टर सुधीर दलवी आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं. एक्टर लीलावती अस्पताल में अपनी बीमारी का इलाज करा रहे हैं और उनके परिवार ने उनके इलाज के लिए आर्थिक मदद की गुहार लगाई है. चलिए जानते हैं आखिर सुधीर दलवी कौन हैं?

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Himani sharma Updated: Oct 30, 2025 08:26
Sudhir dalvi shirdi ke saibaba
एक्टर सुधीर दलवी हुए आर्थिक तंगी का शिकार

Sudhir Dalvi: बॉलीवुड और टीवी के मशहूर एक्टर सुधीर दलवी इन दिनों गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं. सेप्सिस बीमारी के चलते एक्टर अस्पताल में भर्ती हैं और उनके परिवार ने 15 लाख रुपये की आर्थिक मदद की अपील भी की है. एक्टर का इलाज मुंबई के लीलावती अस्पताल में चल रहा है. रिपोर्ट्स के अनुसार अब तक एक्टर का खर्च 10 लाख के पार हो गया है और सुधीर के घरवाले अब आर्थिक मदद मांगने के लिए मजबूर हो गए हैं. उन्होंने इस मुश्किल समय में फिल्म इंडस्ट्री के सेलेब्स और आम जनता से मदद की गुहार लगाई है. एक टाइम था जब सुधीर अपने टीवी सीरियल्स के चलते घर-घर में छाए रहते थे और आज वो गुमनामी और तंगी का शिकार हैं. चलिए डिटेल में जानते हैं कि आखिर सुधीर कौन हैं?

इस किरदार से बनाई पहचान

सुधीर दलवी ने साल 1977 में आई फिल्म ‘शिरडी के साईं बाबा’ में साईं बाबा का किरदार निभाकर ऑडियंस के दिलों में जगह बनाई थी. उनकी एक्टिंग से ऑडियंस काफी इंप्रेस हुई थी और उनके किरदार को देखकर ऑडियंस को लगता था कि वो सचमुच साईं बाबा ही हैं. 1977 में आई इस फिल्म को मनोज कुमार ने डायरेक्ट किया था. सुधीर दलवी की ये फिल्म आज भी बॉलीवुड की क्लासिक फिल्मों की लिस्ट में शामिल है.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Sudhir Dalvi अस्पताल में भर्ती, परिवार ने इलाज के लिए मांगी 15 लाख रुपये की मदद

इन फिल्मों में भी आ चुके नजर

मनोज कुमार के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म के साथ-साथ सुधीर दलवी ने कई टीवी सीरियल्स भी किए हैं. इन सीरियल्स ने एक्टर को घर-घर में फेमस कर दिया था. सुधीर ने टीवी के ऐतिहासित शो ‘रामायण’ में ऋषि वशिष्ट का किरदार निभाकर ऑडियंस का दिल जीता था. टीवी सीरियल्स के साथ-साथ एक्टर ने 1989 में आई ‘चांदनी’, 1978 में आई ‘जुनून’ और साल 2003 में आई ‘एक्सक्यूज मी’ जैसी फिल्मों में भी अहम किरदार निभाया था. वहीं सुधीर आखिरी बार 2006 में आए टीवी सीरियल ‘वो हुए ना हमारे’ में नजर आए थे. इसके बाद उन्हें टीवी और फिल्मों में कभी देखा ही नहीं गया और वो गुमनाम हो गए.

यह भी पढ़ें: ‘मेरे बुरे समय में…’, जब Krystle D’Souza ने रूमर्ड बॉयफ्रेंड के लिए कही थी ये बात, अब ब्रेकअप की खबर

लंबे समय से चल रहे बीमार

सुधीर दलवी की अब ऐसी हालत देख फैंस भी शॉक्ड हैं. परिवार ने एक्टर के इलाज के लिए फिल्म इंडस्ट्री के कलाकारों के साथ-साथ आम जनता से भी आर्थिक मदद करने की गुहार लगाई है. टीवी और फिल्म इंडस्ट्री का जाना-माना नाम सुधीर दलवी लंबे समय से इम्यून सिस्टम इन्फेक्शन से लड़ते आ रहे हैं. इस बीमारी के चलते उनके शरीर के अन्य अंगों पर भी असर पड़ा है जिससे सुधीर दलवी काफी वीक भी हो गए हैं.

First published on: Oct 30, 2025 08:26 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.