---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

‘साईं बाबा’ फेम सुधीर दलवी के लिए मसीहा बनीं रणबीर कपूर की बहन रिद्धिमा, बढ़ाया इंसानियत का हाथ

Riddhima Sahni Kapoor Helped Sudhir Dalvi: रणबीर कपूर की बहन रिद्धिमा साहनी कपूर 'साईं बाबा' फेम एक्टर सुधीर दलवी की मदद के लिए आगे आई हैं. रिद्धिमा ने उनकी आर्थिक मदद कर इंसानियत का हाथ बढ़ाया.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Himani sharma Updated: Oct 30, 2025 10:08
Riddhima Sahni Kapoor Helped Sudhir Dalvi
सुधीर दलवी की मदद के लिए आगे आईं रिद्धिमा

Riddhima Sahni Kapoor Helped Sudhir Dalvi: बॉलीवुड और टीवी के फेमस एक्टर ‘शिरडी के साईं बाबा’ फेम सुधीर दलवी क्रिटिकल कंडीशन से जूझ रहे हैं. 8 अक्टूबर से एक्टर का इलाज लीलावती अस्पताल में चल रहा है. सुधीर दलवी सीवियर सेप्सिस से जूझ रहे हैं. इसके चलते उन्हें आर्थिक तंगी का सामना भी करना पड़ रहा है. सुधीर दलवी के परिवार ने हाल ही में फिल्म इंडस्ट्री के सेलेब्स और आम जनता से सुधीर के इलाज में मदद करने के लिए पैसों की मदद मांगी. सुधीर दलवी की आर्थिक मदद करने के लिए रणबीर कपूर की बहन रिद्धिमा साहनी कपूर ने इंसानियत का हाथ आगे बढ़ाया है. रिद्धिमा ने सोशल मीडिया पर जानकारी शेयर की है.

मदद के लिए आगे आईं रिद्धिमा साहनी

सुधीर दलवी के परिवार ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर 15 लाख की मदद मांगी है. वहीं रिपोर्ट्स के मुताबिक अब तक सुधीर के इलाज का खर्चा 10 लाख से ज्यादा आ चुका है. कभी घर-घर में ‘साईं बाबा’ बन फेमस होने वाले सुधीर दलवी आज आर्थिक तंगी का शिकार हैं. अब एक्टर के परिवार की ये अपील काफी वायरल हो रही है. सुधीर दलवी की मदद के लिए रणबीर कपूर की बहन रिद्धिमा साहनी कपूर ने मदद की है.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: कौन हैं Sudhir Dalvi? जिनका कभी घर-घर में था नाम, आज हुए गुमनामी और तंगी का शिकार

सोशल मीडिया पर किया शेयर

रिद्धिमा ने जब सुधीर दलवी की मदद करने वाले पोस्ट को देखा तो वो तुरंत मदद के लिए आगे आ गईं. रिद्धिमा ने आर्थिक मदद देते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, ‘डन, जल्द ही रिकवर हो जाओ सर.’ सोशल मीडिया पर रिद्धिमा का ये पोस्ट काफी वायरल हो रहा है. लोग उनकी दरियादिली की खूब तारीफ कर रहे हैं. वहीं दूसरी ओर एक यूजर ने रिद्धिमा को ट्रोल करते हुए लिखा कि हेल्फ करने के बाद सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करना जरूरी नहीं था. इस पर रिद्धिमा ने जवाब देते हुए कहा, ‘जिंदगी सिर्फ दिखावे पर नहीं टिकी होती, किसी की मदद करना चाहे छोटी हो या बड़ी, सबसे बड़ा आशीर्वाद होता है.’ रिद्धिमा का ये कमेंट भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Sudhir Dalvi अस्पताल में भर्ती, परिवार ने इलाज के लिए मांगी 15 लाख रुपये की मदद

इन फिल्मों और सीरियल में आ चुके नजर

बता दें सुधीर दलवी ने साल 1977 में आई मनोज कुमार की फिल्म ‘शिरडी के साईं बाबा’ में साईं बाबा का किरदार निभाकर खूब तारीफें बटोरी थी. इसके साथ-साथ सुधीर दलवी 1989 में आई ‘चांदनी’, 1978 में आई ‘जुनून’ और साल 2003 में आई ‘एक्सक्यूज मी’ जैसी फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं. सुधीर को आखिरी बार 2006 में आए टीवी सीरियल ‘वो हुए ना हमारे’ में देखा गया था. 

First published on: Oct 30, 2025 10:08 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.