---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

‘अनुपमा’ छोड़ने के बाद रॉकस्टार बन लौटे सुधांशु पांडे, इस शो में आएंगे नजर

'अनुपमा' फेम एक्टर सुधांशु पांडे एक नए किरदार के साथ दर्शकों को एंटरटेन करने के लिए तैयार हैं। इस बार वह रॉकस्टार के किरदार में टीवी पर नजर आएंगे।

Author Edited By : Jyoti Singh Updated: Mar 29, 2025 15:10
sudhanshu pandey will seen wagle ki duniya sony sab as rockstar after anupamaa
Sudhanshu Pandey File Photo

स्टार प्लस के पॉपुलर टीवी शो ‘अनुपमा’ में वनराज शाह का किरदार निभाकर फेमस हुए सुधांशु पांडे अपने किरदार के साथ टीवी पर लौटने के लिए तैयार हैं। इस बार उनका किरदार काफी अलग हटकर होने वाला है, जो एक रॉकस्टार का होगा। जी हां, सुधांशु पांडे सोनी सब के फेमस शो ‘वागले की दुनिया- नई पीढ़ी नए किस्से’ में रॉकी रॉकस्टार का किरदार प्ले करते हुए नजर आएंगे। इस बीच एक्टर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट भी शेयर किया है जिसमें उन्होंने बताया है कि रॉकस्टार का रोल प्ले करने के दौरान उन्होंने सिंगिंग को एन्जॉय किया।

सिंगिंग से करेंगे एंटरटेन

टेली चक्कर की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘अनुपमा’ फेम सुधांशु पांडे ‘वागले की दुनिया- नई पीढ़ी नए किस्से’ में अपनी गायकी से दर्शकों को एंटरटेन करते हुए नजर आएंगे। शो में वह रॉकी का किरदार निभा रहे हैं, जो एक करिश्माई रॉकस्टार और वंदना (परिवा प्रणति) का पुराना कॉलेज फ्रेंड है। शो में उसकी एंट्री के बाद वागले परिवार में हलचल मच जाएगी। हालांकि उनके किरदार पर और क्या-क्या खास होगा? इस पर फिलहाल अपडेट नहीं दिया गया है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: फिर प्लास्टिक सर्जरी करवा ली..?’ मौनी राॅय की लेटेस्ट वीडियो देख फैंस पूछ रहे सवाल

---विज्ञापन---

क्या होगी आगे की कहानी?

रिपोर्ट के मुताबिक, ‘वागले की दुनिया- नई पीढ़ी नए किस्से’ में दिखाया जाएगा कि राजेश (सुमित राघवन) और वंदना (परिवा प्रणति) के बच्चे म्यूजिक कॉन्सर्ट का टिकट हासिल करने में नाकाम हो जाते हैं। वह दुखी हो जाते हैं कि तभी वंदना उन्हें बताती है कि कॉन्सर्ट में परफॉर्म करने वाला रॉकी उसका पुराना कॉलेज फ्रेंड है। वह बताएगी कि रॉकी ने गाने के जरिए एक बार उसे प्रपोज भी किया था। वंदना की बात सुनकर राजेश को जलन होगी लेकिन वह रॉकी से मिलने के लिए एक्साइटेड भी होगा।

क्या बोले सुधांशु पांडे?

‘वागले की दुनिया- नई पीढ़ी नए किस्से’ में अपने किरदार पर बात करते हुए सुधांशु पांडे ने कहा, ‘मुझे सिंगिंग और एक्टिंग का आनंद मिलता है और रॉकी जैसा किरदार प्ले करने का मौका मिलता है, जो एक जीवंत और जिंदगी से बड़ा रॉकस्टार है, ऐसा कुछ तो इससे मैं तुरंत जुड़ गया। रॉकी अट्रैक्टिव और सेल्फ कॉन्फिडेंट इंसान है। उसके अंदर का टैलेंट स्वाभाविक रूप से लोगों का ध्यान खींचता है। इसके बावजूद मूल रूप से वह सिंपल इंसान है, जो अपनी पुरानी दोस्त (वंदना) को प्रायोरिटी देता है।’ सुधांशु ने बताया कि सुमित और परिवा के साथ स्क्रीन शेयर करना खुशी की बात है।

HISTORY

Edited By

Jyoti Singh

First published on: Mar 29, 2025 03:10 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें