---विज्ञापन---

रोंगटे खड़े कर देने वाली इन Horror Movies की सच्ची हैं कहानियां, सुनकर कांप जाएगी रूह

Horror Movies On True Story: ऐसे बहुत से दर्शक होते हैं, जिनको हॉरर फिल्में देखना पसंद होता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि जिन रोंगटे खड़े कर देने वाली हॉरर फिल्मों को आप देख रहे हैं वो सच में किसी न किसी के साथ घटी सच्ची घटना पर आधारित हैं।

Edited By : Vandana Saini | Updated: Oct 24, 2023 15:19
Share :
Bollywood Horror Movies On True Story
Bollywood Horror Movies On True Story

Bollywood Horror Movies on True Story: बचपन से लेकर बड़े होने तक हर बच्चे और बड़े को हॉरर कहानियों के साथ-साथ टीवी शो और फिल्मों का शौक होता है। फिर चाहे वो भूत की कहानियां मम्मी सुना रही हो या दादी या आप टीवी पर ही क्यों न देख रहे हों, लेकिन ज्यादातर लोग इस बात से अनजान होते हैं कि जिन रोंगटे खड़े कर देने वाले हॉरर टीवी शो या फिल्मों को वो देख रहे हैं वो सच्ची घटनाओं पर आधारित होती हैं, जो किसी न किसी जगह, किसी न किसी के साथ घटी होती है।

आज हम आपको ऐसी ही कुछ हॉरर फिल्मों (Horror Movies) के बारे में बताने जा रहे हैं, जो असल जिंदगी में घट चुकी हैं, जिसके बाद इन कहानियों को फिल्मी रूपांतरण करे दर्शकों के सामने पेश की जाती है, जिनको देखने के बाद दर्शकों की डर से दिल की धड़कने तेज हो जाती हैं।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Pawan Singh के इस गाने ने तोड़ा Bhojpuri Songs का रिकॉर्ड, Dimpal Singh की दिलकश अदाओं के हो जाएंगे दीवाने

फिल्म का नाम- रागिनी एमएमएस (Ragini MMS)
प्लेटफॉर्म- Netflix

राजकुमार राव (Rajkumar Rao) और कैनाज मोतीवाला (Kainaz Motivala) की फिल्म ‘रागिनी एमएमएस’ (Ragini MMS) एक सच्ची कहानी पर आधारित हैं। साल 2011 में आई इस फिल्म की कहानी दिल्ली की रहने वाली 22 साल की लड़की दीपिका की असली कहानी पर आधारित है। फिल्म में इस लड़की का किरदार निभाने वाली कैनाज ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था, ‘वे उस लड़की से कभी नहीं मिलीं और उन्हें इसके बारे में बहुत कम बताया गया था, लेकिन जो भी रोंगटे खड़े कर देने वाला था’।

---विज्ञापन---

फिल्म का नाम- स्त्री (Stree)
प्लेटफॉर्म- Netflix

साल 2018 में आई राजकुमार राव (Rajkumar Rao) और श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) की फिल्म ‘स्त्री’ (Stree) भी सच्ची घटनाओं पर आधारित बताई जाती है। फिल्म को दर्शकों का खूब प्यार मिला था। हालांकि, फैंस अब इस फिल्म के दूसरे भाग के रिलीज होने का वेट कर रहे हैं, लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दें, इस फिल्म की कहानी कर्नाटक के ‘नाले बा’ पर आधारित है, जिसको हिंदी में ‘ओह स्त्री कल आना’ कहा जाता है। बताया जाता है कि वहां के एक गांव में एक डायन है, जो रात में परिवार के किसी सदस्य या दोस्तों की आवाज निकलाती हैं और दरवाजा खटखटाती थी, जिसके बाद घर के मर्दों को मार देती थी।

फिल्म का नाम- रूही (Roohi)
प्लेटफॉर्म- Netflix

राजकुमार राव (Rajkumar Rao) और जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) की साल 2011 में आई फिल्म ‘रूही’ (Roohi) में जिस डायन के बारे में बताया गया है उसकी कहानी सच्ची बताई जाती है। फिल्म की कहानी ‘मुड़िया पैरी’ पर आधारित है, जो एक लोकप्रिय किंवदंती मुड़िया जोड़ी या ‘पिछले पैर’ वाली डायन होती है, जिसके पैर उल्टे होते हैं। बताया जाता है कि एक महिला की शादी उसकी इच्छा के विरुद्ध कर दी गई थी, जिसके बाद उस लड़की ने अपनी शादी की रात अपने ससुराल से भाई थी, जिसके बाद उसने नदी में कूद कर अपनी जान दे दी थी।

HISTORY

Edited By

Vandana Saini

First published on: Oct 24, 2023 03:17 PM
संबंधित खबरें