---विज्ञापन---

500 करोड़ कमाकर भी इन 2 फिल्मों से पीछे Stree 2, प्रभास की बाहुबली 2 का तोड़ा रिकॉर्ड

Stree 2 Box Office Collection Day 18: श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की फिल्म 'स्त्री 2' ने अपने तीसरे वीकेंड पर 500 करोड़ रुपये के क्लब में एंट्री कर ली है। हालांकि 500 करोड़ी बनकर भी ये फिल्म 2 फिल्मों से पीछे रह गई है।

Edited By : Jyoti Singh | Updated: Sep 2, 2024 15:12
Share :
Stree 2 Box Office Collection
Stree 2 Box Office Collection.

Stree 2 Box Office Collection Day 18: बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की फिल्म ‘स्त्री 2’ ने ठान लिया है कि वो इस साल की बड़ी फिल्म बनकर दिखाएगी। तभी तो पिछले हफ्ते बॉक्स ऑफिस पर कमाई कम होने के बावजूद इसने वीकेंड पर फिर तहलका मचा दिया। इसी के साथ फिल्म ने 500 करोड़ के क्लब में एंट्री कर ली है। जल्द ही ‘स्त्री 2’ 600 करोड़ी बनेगी ऐसे कयास लगाए जाने शुरू हो गए हैं। बता दें कि महज 18 दिनों में 502.35 करोड़ से ज्यादा कमाई करते हुए श्रद्धा और राजकुमार की फिल्म ने इस कारनामे को कर दिखाया है। हालांकि 18वें दिन 500 करोड़ी बनकर भी ये फिल्म शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ का रिकॉर्ड तोड़ने में असफल रही है।

तीसरे वीकेंड पर 500 करोड़ी बनी स्त्री 2

फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श के मुताबिक, श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की फिल्म ‘स्त्री 2’ ने अपने तीसरे वीकेंड पर 500 करोड़ के क्लब में एंट्री कर ली है। sacnilk की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, बीते रविवार को फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कुल 22.10 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है।

---विज्ञापन---

इससे पहले शनिवार को ‘स्त्री 2’ ने 16.5 करोड़, शुक्रवार को 8.5 करोड़ रुपये की कमाई की थी। दूसरे वीकेंड पर फिल्म का कुल कलेक्शन 141.4 करोड़ रुपये था, जबकि एक हफ्ते के अंदर ही इसने 500 करोड़ी बनकर मेकर्स को खुश कर दिया है।

यह भी पढ़ें: OTT Delay Release: प्राइम, सोनी लिव, जियो सिनेमा पर रिलीज होंगी ये फिल्में, लंबा इंतजार खत्म

जवान का रिकॉर्ड तोड़ने से चूकी

बता दें कि ‘स्त्री 2’ ने अपनी रिलीज के 18वें दिन 502.35 करोड़ की कमाई की है। हालांकि ये फिल्म शाहरुख खान की पिछले साल 2024 में रिलीज हुई फिल्म ‘जवान‘ का रिकॉर्ड तोड़ने में नाकामयाब रही है। बता दें कि शाहरुख खान की जवान ने अपनी रिलीज के महज 18 दिनों में 582.31 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था।

इसके अलावा ये रणबीर कपूर की फिल्म ‘एनिमल’ से भी पीछे है। ‘एनिमल’ ने सिर्फ 16 दिनों में 556.36 करोड़ रुपये कमा लिए थे।

बाहुबली 2 और गदर 2 को छोड़ा पीछे

श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की फिल्म ‘स्त्री 2’ ने साउथ सुपरस्टार प्रभास की फिल्म ‘बाहुबली 2’ का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। इस फिल्म ने रिलीज के 34 दिनों में 510.99 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। इसके अलावा शाहरुख खान की ‘पठान’ भी पीछे रह गई है।

इस फिल्म ने रिलीज के 22 दिनों में 543 करोड़ रुपये की कमाई की थी, जबकि सनी देओल की फिल्म ‘गदर 2’ ने अपनी रिलीज के 24 दिनों के अंदर 500 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था।

HISTORY

Edited By

Jyoti Singh

First published on: Sep 02, 2024 03:12 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें