Mahesh Babu Look From Varanasi: एसएस राजामौली की फिल्म ‘वाराणसी’ को लेकर फैंस बेहद एक्साइटेड हैं. इस फिल्म के रिलीज होने का हर किसी को बेहद बेसब्री से इंतजार है. इस बीच अब मेकर्स ने फैंस को बड़ा सरप्राइज दे दिया है. जी हां, फिल्म से प्रियंका चोपड़ा के लुक के बाद अब महेश बाबू का लुक भी आ गया है. हर कोई महेश बाबू के लुक की जमकर तारीफ कर रहा है.
फिल्म ‘वाराणसी’ से महेश बाबू का लुक
एसएस राजामौली ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म ‘वाराणसी’ से महेश बाबू का लुक शेयर किया है. इस पोस्ट को शेयर करते हुए राजामौली ने इसके कैप्शन में लिखा है कि महेश बाबू फिल्म ‘वाराणसी’ में ‘रुद्र’ के किरदार में नजर आएंगे. इस पोस्टर की बात करें तो इसमें देखा जा सकता है कि महेश बाबू एक बड़े से बैल पर बैठे हैं और एक्शन मोड़ में गुस्से में नजर आ रहे हैं.
यूजर ने की तारीफ
महेश के हाथ में त्रिशूल नजर आ रहा है और उनका एक्शन मोड़ हर किसी को बेहद इम्प्रेस कर रहा है. महेश के लुक को देखने के बाद हर कोई इसकी तारीफ कर रहा है. एक यूजर ने इस पर कमेंट करते हुए लिखा कि जय बाबू, दूसरे यूजर ने कहा कि फिर से एक और गर्व का पल. एक अन्य यूजर ने कहा कि जय बाबू.
प्रियंका और महेश का लुक वायरल
इसके अलावा एक और यूजर ने कहा कि महेश का लुक बेहद कमाल का है. एक अन्य ने लिखा कि प्रियंका और महेश कमाल करने वाले हैं. एक ने कहा कि ये फिल्म धमाका करेगी. इस तरह के कमेंट्स करके यूजर्स ने फिल्म और महेश की तारीफ की है. हर कोई महेश के लुक से बेहद इम्प्रेस नजर आ रहा है.
फिल्म का टीजर वीडियो
इतना ही नहीं बल्कि आज फिल्म का टीजर वीडियो भी शेयर किया गया है, जिसमें फिल्म की झलक देखने को मिल रही है. इस फिल्म की रिलीज का फैंस को बेसब्री से इंतजार है, लेकिन अभी इसकी रिलीज डेट को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है. देखने वाली बात होगी कि फिल्म की रिलीज डेट कब सामने आती है?
यह भी पढ़ें- Bigg Boss 19 में एंट्री से लेकर आज तक, किस कंटेस्टेंट के कितने इंस्टाग्राम फॉलोअर्स?










