---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

श्रीदेवी संग 8 सेकंड के इस सीन ने बर्बाद कर दिया करियर, बॉलीवुड के बाद छोड़ा देश, बदला नाम

Sridevi role play husband deepak-malhotra lamhe Journey: मॉडलिंग में जाना माना चेहरा बन चुके दीपक मल्होत्रा ने लम्हे फिल्म में श्रीदेवी के पति का किरदार निभाया था। 9 सेकंड के सीन ने उनका करियर बर्बाद कर दिया। यूजर्स ने उन्हें जमकर ट्रोल दिया। हाथ से बड़े प्रोजेक्ट छिन गए। दीपक इतने दुखी हुए कि उन्होंने बॉलीवुड छोड़ा, देश छोड़ा और नाम बदलकर विदेश चले गए।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Vijay Jain Updated: Jul 23, 2025 19:50
deepak malhotra and sridevi

Sridevi role play husband deepak-malhotra lamhe Journey: कभी भारत में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले मॉडल दीपक मल्होत्रा की बॉलीवुड जर्नी आसान नहीं रही। पहली ही फिल्म लम्हे में श्रीदेवी जैसी नायिका के साथ रोल मिलना किसी सपने के जैसा था। वैसे भी उस दशक में श्रीदेवी का स्टारडम बड़े-बड़े एक्टर्स को टक्कर देता था। ऐसे में यश चोपड़ा ने दीपक मल्होत्रा को लम्हे में श्रीदेवी के अपोजिट कास्ट किया। दीपक को उस फिल्म में श्रीदेवी के पति का किरदार निभाना था। फिल्म मिलने के बाद दीपक की खुशी का कोई ठिकाना नहीं था।

9 सेकंड के सीन में आखिर क्या हुआ?

---विज्ञापन---

लम्हे में 9 सेकंड के सीन ने दीपक मल्होत्रा की जिंदगी ही बदल दी। गजब तरीके से ट्रोल होने के बाद उन्हें खुद से इतनी नफरत हो गई कि उन्होंने बॉलीवुड ही छोड़ने का मन बना लिया। दरअसल, 9 सेकंड के एक सीन में दीपक सो रही श्रीदेवी को बार-बार नाम बदलकर जगाने की कोशिश करते दिखाई दिए हैं। दावा किया जा रहा है कि सीन के दौरान उन्होंने जिस तरीके से शब्दों का उच्चारण किया, उस बात पर वे ट्रोल हुए। सीन से उन्हें इतनी नफरत हो गई कि उन्होंने बॉलीवुड ही नहीं, देश भी छोड़ दिया।

लम्हे में निभाया था श्रीदेवी के पति का किरदार

एक सफल मॉडलिंग करियर के बाद माना जा रहा था कि दीपक मल्होत्रा अब बॉलीवुड में भी अपना नाम बना लेंगे, लेकिन ‘लम्हे’ की रिलीज़ के बाद उन्हें और कोई फ़िल्म ऑफर नहीं हुई, बल्कि जो फ़िल्में उनके पास थीं, उन्हें भी गंवाना पड़ा, जिनमें ‘डर’ और ‘जुनून’ जैसी फ़िल्में शामिल थीं। 1991 में, जब सोशल मीडिया का ज़माना नहीं था, तब भी उनका एक डायलॉग ‘पल्लो’ इतना मशहूर हुआ कि इसने उनके करियर को बर्बाद कर दिया। जैसे ही काम हाथ से फिसलने लगा, वे भारत छोड़कर अमेरिका में बस गए और अपना नाम भी बदल लिया।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Throwback Story: कपूर खानदान का ‘रईसजादा’ पत्नी की मौत से टूटा, हो गया था पाई-पाई को मोहताज

एक बड़ी भूमिका ठुकराई, एक छिनी

चमत्कार फिल्म में शाहरख का किरदार पहले दीपक मल्होत्रा निभाने वाले थे। 80 के दशक में सुपरमॉडल रहे दीपक मल्होत्रा को कई फिल्मों के प्रस्ताव मिलने लगे थे। यश चोपड़ा की फिल्म ‘लम्हे’ हालांकि ज्यादा चल नहीं पाई। अनिल कपूर और श्रीदेवी अभिनीत इस फिल्म में दीपक ने श्रीदेवी के पति की एक छोटी सी भूमिका निभाई थी। लेकिन उन्हें वह सफलता नहीं मिली जिसकी उन्हें उम्मीद थी, बल्कि यह भूमिका उनके करियर के लिए मील का पत्थर साबित हुई। वहीं, चमत्कार’ में शाहरुख खान को मिली भूमिका पहले दीपक मल्होत्रा निभाने वाले थे, लेकिन उन्होंने रोल ठुकरा दिया।

यह भी पढ़ें: कपूर खानदान का शमशेर कौन? जो राजेश खन्ना की हीरोइन के प्यार में पागल

कौन-कौन से प्रोजेक्ट छिने जाने का दावा

इंडियन एक्ट्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, लम्हे फिल्म में तगड़ी आलोचना के बाद यश चोपड़ा ने अपनी अगली फिल्म डर से दीपक मल्होत्रा को हटा कर उसका रोल सनी देओल को दे दिया। फिल्म डर के बाद दीपक मल्होत्रा को सूर्यवंशी, जुनून और बेखुदी से भी हटा दिया गया। दीपक ने एक और फिल्म साइन की, लेकिन उसे पूरा करने से पहले ही छोड़ दिया। 1994 में अभिनेता ने न केवल बॉलीवुड, बल्कि भारत को भी अलविदा कह दिया।

यह भी पढ़ें: Throwback: बॉलीवुड का साइड एक्टर कैसे बना Malaika Arora का पहला क्रश? एक्ट्रेस ने खुद किया रिवील

अब कहां है दीपक मल्होत्रा?

बैंगलोर में 1964 को जन्मे दीपक मल्होत्रा किसी समय राष्ट्रीय स्तर के जिम्नास्ट भी रहे। उन्हें मॉडलिंग के कई ऑफ़र मिले। 80 के दशक के अंत में वह एक सुपरमॉडल बने। उनका फ़िल्मी करियर पूरी तरह फ्लॉप रहा। विदेश गए तो कोरियोग्राफर और मॉडल लुबना एडम्स से शादी की। दीपक मल्होत्रा अब डिनो मार्टेली के नाम से मशहूर हैं और एक्टर-मॉडल से बिज़नेसमैन बन गए हैं। वह अपनी पत्नी और दो बेटों के साथ न्यूयॉर्क में रहते हैं। दीपक सोशल मीडिया पर भी ज़्यादा एक्टिव नहीं हैं, लेकिन उनकी पत्नी लुबना एडम और बेटा सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं।

यह भी पढ़ें: बहुत दर्द में हूं, नींद नहीं आ रही…अमिताभ बच्चन के मुंह से सुन जब रोने लगी थीं इंदिरा गांधी; पढ़ें इमोशनल किस्सा

First published on: Jul 23, 2025 07:46 PM

संबंधित खबरें