5 Reasons To Watch Special Ops 2: बॉलीवुड एक्टर के. के. मेनन, विनय पाठक, सैयामी खेर और करण टैकर जैसे स्टारों से सजी वेब सीरीज स्पेशल ऑप्स सीजन 2 जियो हॉटस्टार पर लौट आई है। इस सीरीज की शुरुआत वहीं से होती है, जहां पर कुछ चैप्टर्स खत्म किए गए थे लेकिन दूसरा सीजन काफी अलग जिम्मेदारियों के साथ लौटा है। इस बार हिम्मत सिंह (के. के. मेनन) को AI और चीन के नापाक मंसूबों का सामना करना है। स्पेशल ऑप्स का दूसरा सीजन पहले और दूसरे एपिसोड में हर किरदार और उनकी भूमिकाओं से रूबरू करवाता है लेकिन बाद के एपिसोड की कहानी ऐसा मोड़ लेती है कि इसे आप लास्ट तक देखे बिना रह नहीं सकते हैं। हम आपको स्पेशल ऑप्स 2 देखने के 5 कारण बताएंगे।
हिम्मत सिंह की जोरदार वापसी
स्पेशल ऑप्स के दूसरे सीजन का सबसे बड़ा प्वाइंट जो इसे देखने लायक बनाता है, वह के. के. मेनन यानी हिम्मत सिंह की वापसी है। पहले एपिसोड के पहले ही मिनट से उन्होंने अपने किरदार और जिम्मेदारियों को जिस बखूबी के साथ में निभाया है, वह काबिल-ए-तारीफ है। उनके डायलॉग में वजन दिखता है।
करण टैकर का एक्शन
टीवी के गुड लुकिंग एक्टर करण टैकर स्पेशल ऑप्स के दूसरे सीजन में भी दमदार एक्शन दिखाते हुए नजर आ रहे हैं। कहां स्वीटनेस दिखानी है और किस जगह पर एंग्री यंग लुक देना है, ये सब करण बखूबी जान चुके हैं, जो उनके किरदार फारुख में नजर आया है।
सिनेमेटोग्राफी कर देगी इम्प्रेस
डायरेक्टर नीरज पांडे ने स्पेशल ऑप्स 2 का डायरेक्शन तो बखूबी किया ही है। इसके अलावा सिनेमेटोग्राफी कमाल ही की गई है। हर सीन को उसकी जरूरत के हिसाब से बेहतरीन ढंग से स्क्रीन पर दिखाया गया है। ये सीरीज का एक प्लस पॉइंट है।
यह भी पढ़ें: Friday Release: OTT से थिएटर तक आया एंटरटेनमेंट का सैलाब, रिलीज हुईं 8 फिल्में-सीरीज
AI और थ्रिल का तड़का
इस बार स्पेशल ऑप्स 2 की शुरुआत ही AI टेक्नोलॉजी के साथ हुई है जब AI साइंटिस्ट पीयूष भार्गव (आरिफ जकारिया) को किडनैप कर लिया जाता है। कहानी में AI के अलावा साइबर वारफेयर और थ्रिल का जबरदस्त तड़का लगाया गया है।
इंडो-चाइना वॉर की झलक
स्पेशल ऑप्स सीजन 2 में कहानी और चुनौतियां भी नई हैं। इस बार पाकिस्तान नहीं बल्कि इंडिया और चीन के बीच चलने वाले तनाव की झलक परोसी गई है। अगर आपने जियो हॉटस्टार की ये सीरीज नहीं देखी है, तो वीकेंड पर जरूर देखें।