---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

6 एपिसोड वाली इस वेब सीरीज के आगे फीकी लगेगी ‘दृश्यम’! मर्डर-मिस्ट्री सीट से उठने नहीं देगी

Netflix Web Series: अगर आप कुछ सस्पेंस मर्डर-मिस्ट्री जॉनर वाली वेब सीरीज देखने के बारे में सोच रहे हैं तो हम आपके लिए ऐसी वेब सीरीज लेकर आए हैं, जो आपको आखिरी तक सीट से उठने नहीं देंगे।

Author Edited By : Jyoti Singh Updated: Apr 23, 2025 13:12
spanish murder mystery the gardener web series must watch on netflix
Netflix Web Series

बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन की फिल्म ‘दृश्यम’ तो आपने देखी ही होगी। इस फिल्म की मर्डर-मिस्ट्री आज भी दर्शकों को इम्प्रेस करती है। आज हम आपको एक ऐसी वेब सीरीज के बारे में बताएंगे जिसके 6 एपिसोड हैं। सीरीज की कहानी मर्डर-मिस्ट्री पर बुनी गई है जिसे जैसे-जैसे आप देखेंगे दिलचस्पी बढ़ती जाएगी। आखिरी तक एपिसोड्स आपको सीट से उठने नहीं देंगे। कहानी इतनी दमदार है कि आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे। इस वेब सीरीज को आप ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।

क्या है वेब सीरीज की कहानी?

यहां हम आपको जिस वेब सीरीज के बारे में बता रहे हैं, उसका नाम ‘द गार्डनर’ है। इसका नाम सुनने में जितना अच्छा लग रहा है, कहानी उतनी ही खौफनाक है। सीरीज की कहानी मां और बेटे पर बेस्ड है, जो एक-एक करते हुए कई लोगों को मौत की नींद सुला देते हैं। इसके बाद उनकी डेड बॉडी को गार्डन के नीचे दफना देते हैं। गार्डन के नीचे करीब 11 लोगों की लाश दफन होती है। दरअसल, सीरीज में दिखाया जाता है कि मां मर्डर करने का कॉन्ट्रैक्ट लेती है। इसके बाद उसका बेटा लोगों को मारने का काम करता है।

---विज्ञापन---

‘द गार्डनर’ की शुरुआत ही इतने जबरदस्त तरीके से होती है, कि आप सोच नहीं पाएंगे। पहले एपिसोड में दिखाया जाता है कि एक आदमी का समंदर किनारे मर्डर हो जाता है। जब पुलिस को उसकी डेड बॉडी नहीं मिलती है तो कयास लगाए जाते हैं कि वह शख्स समंदर में बह गया होगा। कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब लड़के की मां उसे एक लड़की को मारने के लिए कहती है। वह लड़की उस लड़के की लवर होती है। सीरीज का क्लाइमैक्स आपके होश उड़ा देगा।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Khatron Ke Khiladi 15 पर आया लेटेस्ट अपडेट, कलर्स नहीं तो कहां एंट्री ले सकते हैं रोहित शेट्टी?

IMDb पर कितनी मिली रेटिंग

बता दें कि ‘द गार्डनर’ स्पेनिश रोमांटिक थ्रिलर टीवी सीरीज है, जिसे मिगुएल साज कैरल ने बनाया है। इसमें अल्वारो रिको, कैटालिना सोपेलाना और सेसिलिया सुआरेज जैसे स्टार्स नजर आए हैं। इस वेब सीरीज को IMDb पर 6.3 की रेटिंग मिली है। वहीं एपिसोड्स के ड्यूरेशन की बात करें तो सभी एपिसोड 40-45 के अंदर हैं।

HISTORY

Edited By

Jyoti Singh

First published on: Apr 23, 2025 01:12 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें