South Superstar: ना सिर्फ हिंदी बल्कि साउथ के भी कई ऐसे स्टार्स हैं, जिन्होंने अपने जीवन में खूब संघर्ष किया है. आज हम आपको एक ऐसे ही सुपरस्टार के बारे में बता रहे हैं, जिनकी पहली ही फिल्म को रिलीज होने में 25 साल लग गए थे. हालांकि, अपनी मेहनत के दम पर अब इन्होंने इंडस्ट्री में अपनी एक खास और अलग पहचान बनाई हैं. सिनेमा में इनके योगदान के लिए अब इन्हें देश के सबसे बड़े सम्मान दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. आइए जानते हैं इनके बारे में…
मोहनलाल को मिलेगा सम्मान
दरअसल, हम किसी और की नहीं बल्कि मशहूर सुपरस्टार मोहनलाल की बात कर रहे हैं. जी हां, मोहनलाल ही वो अभिनेता हैं, जिन्हें इस बार दादा साहब फाल्के पुरस्कार से नवाजा जाएगा. बीते दिन यानी शनिवार को इसका ऐलान किया गया है. मोहनलाल की बात करें तो एक्टर ने 47 साल के अपने करियर में 400 से भी ज्यादा फिल्मों में काम किया है.
फिल्म ‘मंजिल वर्जिनिया पुक्कल’
गौरतलब है कि मोहनलाल ने महज 18 साल की उम्र में इंडस्ट्री में कदम रखा था. हालांकि, इस फिल्म को सेंसरशिप नहीं मिली थी और 25 साल बाद सिंगल थिएटर में आई थी. साल 1980 में एक्टर ने फिल्म ‘मंजिल वर्जिनिया पुक्कल’ से विलेन के तौर पर डेब्यू किया था. इसके अलावा अगर उनकी अपकमिंग फिल्मों की बात करें तो दीवाली पर उनकी फिल्म ‘वृषभ’ रिलीज हो रही है.
दादा साहब फाल्के पुरस्कार
मोहनलाल की बात करें तो अपनी लाइफ में उन्होंने कई उतार-चढाव देखें हैं. एक्टर ने तमिल, हिंदी, तेलुगु और कन्नड़ फिल्मों में भी काम किया है. उनके काम को हमेशा लोगों ने सराहा है और खूब तारीफ की है. बता दें कि दादा साहब फाल्के पुरस्कार से पहले भी मोहनलाल को कई सम्मान मिल चुके हैं. अभिनेता को दादा साहब फाल्के पुरस्कार मिलने पर सभी ने उन्हें बधाई दी है.
यह भी पढ़ें- Aditya Rikhari के कॉन्सर्ट में जमकर हुआ हंगामा, दो लड़कियों ने मचाया बवाल, वीडियो वायरल