---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

‘मेरा दिल उनके लिए दुखी है..’ पहलगाम हमले पर क्या बोले ‘गुड बैड अग्ली’ एक्टर?

पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले पर साउथ एक्टर अजित ने पीड़ित परिवारों के लिए प्रार्थना की है। उन्होंने कहा कि उन्हें यकीन है कि सरकार अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास कर रही है।

Author Edited By : Jyoti Singh Updated: Apr 29, 2025 09:30
south actor ajith condemns pahalgam terrorist attack expresses grief family
Ajith File Photo

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद से पूरे देशभर के लोगों में गुस्सा है। आम पब्लिक से सेलिब्रिटी तक हर कोई इस हमले की कड़ी निंदा कर रहा है। इस बीच साउथ एक्टर अजित ने इस हमले की निंदा करते हुए लोगों से आह्वान किया है कि वह एक-दूसरे के प्रति सहानुभूति बनाए रखे। उन्होंने उम्मीद जताई है कि भविष्य में ऐसा नरसंहार फिर से नहीं होगा। ANI से बातचीत में अजित ने हमले में करीबी को खो चुके पीड़ित के परिवारों के लिए प्रार्थना की है। बता दें कि पहलगाम में पिछले मंगलवार को हुए इस आतंकवादी हमले में करीब 27 पर्यटकों की मौत हो गई थी। इस हमले को एक हफ्ता हो गया है।

सरकार अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास कर रही

ANI से बात करते हुए अजित ने कहा, ‘मैं सभी पीड़ित परिवार के लिए संवेदना व्यक्त करता हूं। मैं उम्मीद करता हूं और प्रार्थना करता हूं ऐसी घटनाएं नहीं हों। मुझे यकीन है कि सरकार अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास कर रही है। आइए हम अपनी उंगलियों को पार करते हुए प्रार्थना करें कि समय के साथ सभी एक-दूसरे के साथ सहानुभूति रखना सीखे और फिर अपने मतभेदों को एक तरफ रखकर एक शांतिपूर्ण समाज के रूप में रहें।’

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Pahalgam Attack के बाद Salman Khan ने UK टूर किया पोस्टपोन, क्या बोले फैंस?

सशस्त्र बलों के लोगों से की मुलाकात 

अजित ने सशस्त्र बलों की बहादुरी और बलिदान को श्रद्धांजलि देते हुए आगे कहा, ‘मैंने आज सशस्त्र बलों के बहुत सारे लोगों से मुलाकात की है। मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि हम उनके बलिदान के लिए उन्हें सलाम करते हैं। हम शांति से सो सकें इसके लिए वह बहुत मेहनत करते हैं। मेरा दिल उनके लिए दुखी है और मैं उनके और उनके परिवारों के लिए एक सुंदर जिंदगी की कामना करता हूं।’

‘गुड बैड अग्ली’ में आए थे नजर

एक्टर ने आगे कहा, ‘सशस्त्र बल हमारी सीमा की रक्षा के लिए अथक प्रयास कर रहे हैं। मुझे लगता है कि कम से कम उनके सम्मान में हमें अपने देश के भीतर एक-दूसरे का सम्मान करना आना चाहिए और हर धर्म, जाति का सम्मान करना चाहिए। कम से कम भारत में हमें आपस में लड़ना नहीं चाहिए।’ बता दें कि अजित आखिरी बार फिल्म ‘गुड बैड अग्ली’ में नजर आए थे।

First published on: Apr 29, 2025 09:30 AM

संबंधित खबरें