---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

क्या Khakee: The Bengal Chapter का हिस्सा बनेंगे Sourav Ganguly? नीरज पांडे के रिएक्शन से अटकलें

Sourav Ganguly Khakee: The Bengal Chapter: नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली नीरज पांडे की वेब सीरीज 'खाकी: द बंगाल चैप्टर' का ट्रेलर लॉन्च हो गया है, जिसमें सौरव गांगुली के कैमियो की अटकलें लग रही हैं।

Author Edited By : Jyoti Singh Updated: Mar 6, 2025 09:38
sourav ganguly cameo rumors khakee the bengal chapter neeraj pandey netflix
Sourav Ganguly Khakee: The Bengal Chapter File Photo

Sourav Ganguly Khakee: The Bengal Chapter: मशहूर निर्माता नीरज पांडे इन दिनों अपनी क्राइम-ड्रामा वेब सीरीज ‘खाकी: द बंगाल चैप्टर’ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। नेटफ्लिक्स की इस सीरीज का ट्रेलर बीते दिन बुधवार को लॉन्च किया गया है। इस इवेंट के दौरान नीरज पांडे ने सीरीज से जुड़े कई सवालों के जवाब दिए। जब उनसे पूछा गया कि क्या इस सीरीज में पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान सौरव गांगुली का कैमियो हो सकता है? इस पर उन्होंने जो रिएक्शन दिया है, उससे सौरव गांगुली के कैमियो की अटकलें लगनी शुरू हो गई हैं।

क्या बोले नीरज पांडे?

बता दें कि वेब सीरीज ‘खाकी: द बंगाल चैप्टर’ में पूर्व क्रिकेट कप्तान सौरव गांगुली के कैमियो की चर्चा पिछले काफी वक्त से हो रही है। बुधवार को सीरीज के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में जब नीरज पांडे से इस अफवाह से जुड़ा सवाल पूछा गया तो उन्होंने ज्यादा कुछ तो नहीं कहा लेकिन हंसते हुए बोले कि ‘जहां तक सौरव का सवाल है…अभी देखते रहिए।’ उनके इस रिएक्शन के बाद से अटकलें लगनी शुरू हो गई हैं।

---विज्ञापन---

कोलकाता से निजी जुड़ाव

‘खाकी: द बंगाल चैप्टर’ पर बात करते हुए नीरज पांडे ने बताया कि कोलकाता शहर से उनका निजी जुड़ाव रहा है। इस वजह से इस शहर को चुना। उन्होंने कहा, ‘मैं कोलकाता में पैदा हुआ हूं और वहीं पला-बढ़ा हूं। इस बात ने सीरीज के दूसरे चैप्टर के लिए कोलकाता को चुनने में जरूरी भूमिका निभाई है। ये मेरा व्यक्तिगत पूर्वाग्रह था।’

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: मशहूर सिंगर के बेहोश होने का सच रिवील, जो ‘कल्पना’ से परे, बेटी ने भी दिया था रिएक्शन

कब होगी ओटीटी पर रिलीज?

गौरतलब है कि देबात्मा मंडल और तुषार कांति रे के डायरेक्शन में बनी यह सीरीज साल 2022 के शो खाकी: द बिहार चैप्टर का फॉलोअप है। ट्रेलर रिलीज होने के बाद इसे पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है। ‘खाकी: द बंगाल चैप्टर’ को 20 मार्च को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किया जाएगा। यह पहली हिंदी सीरीज होने वाली है, जिसमें सभी बंगाली स्टार्स शामिल है। इस सीरीज में प्रोसेनजीत चटर्जी, परमब्रत चट्टोपाध्याय, जीत और शाश्वत चटर्जी मुख्य मुख्य किरदार में नजर आएंगे।

HISTORY

Edited By

Jyoti Singh

First published on: Mar 06, 2025 09:38 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें