---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

बिना हेलमेट बाइक चलाने पर ट्रोल हुए Sonu Sood, अब उल्टा लोगों को दी सलाह

सोनू सूद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें एक्टर बिना हेलमेट के बाइक चलाते नजर आए। वहीं, अब सोनू ने इस पर अपना रिएक्शन दे दिया है। आइए जानते हैं कि एक्टर ने इस पर क्या कहा?

Author Edited By : Nancy Tomar Updated: May 27, 2025 16:08
Sonu Sood
सोनू सूद ने बिना हेलमेट बाइक चलाने पर दी सफाई।

पॉपुलर एक्टर सोनू सूद अक्सर किसी ना किसी वजह से चर्चा में बने रहते हैं। हाल ही में सोनू का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया, जिसमें एक्टर बिना हेलमेट के बाइक चला रहे थे। सोनू के इस वीडियो को देखने के बाद लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। वहीं, अब सोनू सूद ने खुद इस पर चुप्पी तोड़ी है और उल्टा लोगों को ही सलाह भी दे दी। आइए जानते हैं कि सोनू ने इस पर क्या कहा है?

सोनू सूद ने बताया सच

दरअसल, सोनू सूद ने अपने एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में एक्टर ने अपना एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो में सोनू बाइक चलाते नजर आ रहे हैं। इस दौरान एक्टर ने हेलमेट भी पहना है। सोनू का ये पूरा वीडियो एक मिनट का है। वहीं, पोस्ट को शेयर करते हुए एक्टर ने इसके कैप्शन में लिखा है कि सेफ्टी सबसे पहले।

---विज्ञापन---

लोगों को दी सलाह

सोनू ने आगे लिखा कि हम हमेशा कानून का पालन करते हैं। हेलमेट के बिना एक पुरानी क्लिप जो वायरल हो रही है वो हमारी स्क्रिप्ट का हिस्सा थी। इसलिए प्लीज इसे इग्नोर करें। सेफ्ली ट्रैवल करें, समझदारी से यात्रा करें और हमेशा हेलमेट पहनें। सोनू ने अपने इस पोस्ट से साफ कर दिया है कि उन्होंने किसी नियम को नहीं तोड़ा है और हर चीज का ख्याल रखा है।

बिना हेलमेट चलाते सोनू का वीडियो वायरल

गौरतलब है कि सोनू सूद का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें एक्टर बिना हेलमेट के बाइक चलाते नजर आ रहे थे। वीडियो सामने आने के बाद स्थानीय पुलिस ने जांच शुरू की। हालांकि, पुलिस ने भी ये कहा कि ये वीडियो अभी का नहीं है बल्कि साल 2023 का है। वीडियो में भले ही सोनू बिना हेलमेट के नजर आ रहे हैं, लेकिन अब उन्होंने साफ कर दिया है कि उन्होंने कोई नियम नहीं तोड़ा है।

यह भी पढ़ें- Akshay Kumar लेकर आए कॉमेडी-सस्पेंस से भरी Housefull 5, ट्रेलर देख क्या बोले यूजर्स?

First published on: May 27, 2025 04:08 PM

संबंधित खबरें