---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Neha Kakkar ने भाई Tony के नाम का बनवाया टैटू, बहन Sonu Kakkar ने दोनों को किया अनफॉलो

पिछले काफी समय से कक्कड़ परिवार में विवाद की खबरें जोरों पर हैं। ऐसा कहा जा रहा है कि तीनों भाई-बहनों के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा है। इसी बीच सोनू कक्कड़ ने अब भाई टोनी और बहन नेहा कक्कड़, दोनों को अनफॉलो कर दिया है।

Author Edited By : Himanshu Soni Updated: Apr 16, 2025 19:39
Sonu Kakkar Unfollows Neha Kakkar on Instagram
Sonu Kakkar Unfollows Neha Kakkar on Instagram

इन दिनों बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ और उनका परिवार अपने आपसी पारिवारिक विवाद की वजह से सुर्खियों में है। जहां एक ओर नेहा कक्कड़ ने अपने भाई टोनी कक्कड़ के प्रति प्यार जताते हुए एक खास टैटू बनवाया, वहीं दूसरी ओर उनकी बड़ी बहन सोनू कक्कड़ ने चौंकाने वाला कदम उठाते हुए दोनों छोटे भाई-बहनों से अपने रिश्ते तोड़ने की घोषणा के बाद अब अनफॉलो कर दिया है। क्या है पूरा मामला, चलिए आपको बताते हैं।

नेहा कक्कड़ ने वीडियो किया शेयर 

हाल ही में नेहा कक्कड़ ने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने अपने हाथ पर बनाए गए टैटू की झलक दिखाई। इस टैटू में दो हाथों को ‘पिंकी प्रॉमिस’ करते हुए दिखाया गया है, जो भाई-बहन के बीच विश्वास और साथ का प्रतीक माना जाता है। इसके साथ ही ‘NK’ और ‘TK’ यानी नेहा कक्कड़ और टोनी कक्कड़ के नाम के शुरुआती अक्षर भी लिखे गए हैं। ये टैटू उन्होंने टोनी के जन्मदिन यानी 9 अप्रैल के मौके पर बनवाया था।

---विज्ञापन---

 

View this post on Instagram

 

---विज्ञापन---

A post shared by Neha Kakkar (@nehakakkar)

सोनू ने किया रिश्ता खत्म करने का ऐलान

लेकिन नेहा के इस इमोशनल कदम के कुछ ही दिनों बाद एक बड़ा झटका उस वक्त लगा, जब सोनू कक्कड़ ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से एक पोस्ट शेयर करते हुए कहा कि वो अब टोनी और नेहा की बहन नहीं रहीं। उन्होंने लिखा कि ये फैसला उन्होंने गहरे भावनात्मक दर्द से उभरते हुए लिया है और ये उनके लिए बेहद मुश्किल पल है। हालांकि बाद में उन्होंने ये पोस्ट डिलीट कर दी, लेकिन तब तक ये पोस्ट इंटरनेट पर वायरल हो चुकी थी।

अब सोनू ने दोनों को किया अनफॉलो

सोनू ने अपने पोस्ट में ये भी इशारा किया कि ये फैसला लंबे समय से चले आ रहे आंतरिक तनाव की वजह से लिया गया है, लेकिन उन्होंने इस बारे में विस्तार से कुछ नहीं बताया। इसके साथ ही सोनू ने टोनी और नेहा दोनों को इंस्टाग्राम से अनफॉलो भी कर दिया, जबकि टोनी और नेहा अब भी उन्हें फॉलो कर रहे हैं। इस पूरे घटनाक्रम ने फैंस को उलझन में डाल दिया है और लोग अब ये सोचने पर मजबूर हैं कि आखिर इस विवाद के पीछे असली वजह क्या है।

कुछ सोशल मीडिया यूजर्स का मानना है कि ये सब किसी आने वाले म्यूजिक प्रोजेक्ट का हिस्सा हो सकता है, जबकि कुछ इसे पारिवारिक मनमुटाव मान रहे हैं। लेकिन फिलहाल कक्कड़ परिवार की ओर से इस पूरे मामले पर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।

यह भी पढ़ें: इस वेब सीरीज में दिखा अलीगढ़ के सास-दामाद जैसा प्यार, रील और रियल में ये अंतर

First published on: Apr 16, 2025 07:33 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें