Son of sardar 2 Advance booking: अजय देवगन और मृणाल ठाकुर की कॉमेडी मूवी आज यानी 1 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है। मूवी का बज सोशल मीडिया पर पहले से ही बना हुआ है। जब से मेकर्स ने इसका ट्रेलर जारी किया है तभी से फैंस इसकी रिलीज का इंतजार जोरों-शोरों से कर रहे हैं। वहीं एडवांस बुकिंग में इस मूवी ने मेकर्स को मालामाल कर दिया है। आइए आपको भी बताते हैं मूवी ने एडवांस बुकिंग में कितने नोट छापे हैं और किन मूवी को पीछे छोड़ दिया है?
यह भी पढ़ें: Son Of Sardaar 2 की रिलीज से पहले अजय देवगन का बड़ा ऑफर, पहले दिन से ‘सैयारा’ को पछाड़ने की तैयारी
रिलीज से पहले कितनी कमाई?
कोईमोई की रिपोर्ट के अनुसार अजय देवगन की इस मूवी ने एडवांस बुकिंग में 2.03 करोड़ रुपये कमा डाले हैं। रिपोर्ट के मुताबिक मूवी ने अब तक करीब 1.26 लाख टिकट बेच दिए हैं। वहीं मेकर्स ने ऑडियंस के लिए नई स्कीम जारी की है। पहले दिन ऑडियंस को टिकट बुक करने पर 50% छूट मिलेगी। इसी के चलते मृणाल और अजय के फैंस बुकिंग का भरपूर आनंद उठा रहे हैं।
इन मूवी को छोड़ा पीछे
Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार अजय देवगन की इस कॉमेडी मूवी ने रिलीज से पहले ही ‘आजाद’, ‘द भूतनी’, ‘इमरजेंसी’, ‘द डिप्लोमैट’ और ‘मेरे हस्बैंड की बीवी’ को कमाई के मामले में पीछे छोड़ दिया है। हालांकि अजय की मूवी की टक्कर धड़क 2 और सैयारा से है। बता दें ‘सैयारा’ ने अपनी कमाई से इस साल की टॉप मूवी में अपना नाम दर्ज करा लिया है। अब देखना दिलचस्प होगा कि अजय की मूवी इसे टक्कर दे पाती है या नहीं।
‘सन ऑफ सरदार 2’ में कौन-कौन?
वहीं अजय देवगन की ये मूवी साल 2012 में आई ‘सन ऑफ सरदार’ का सीक्वल है। जो सिनेमाघरों में काफी हिट साबित हुई थी। ‘सन ऑफ सरदार 2’ की कास्ट की बात करें तो इसमें अजय देवगन और मृणाल ठाकुर के साथ-साथ रवि किशन, मुकुल देव, कुब्रा सैत, संजय मिश्रा, नीरू बाजवा, विंदू दारा सिंह, रोशनी वालिया और चंकी पांडे मुख्य भूमिका में नजर आए हैं।
यह भी पढ़ें: Son Of Sardaar 2 में किन 4 चीजों में फंसा जस्सी? दूसरे ट्रेलर में दिखी झलक