Son Of Sardaar 2 X Review: अजय देवगन और मृणाल ठाकुर की फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। 13 साल बाद ‘सन ऑफ सरदार’ जब थिएटर में लौटी है, तो फैंस की एक्साइटमेंट भी आसमान छूती हुई नजर आ रही है। एक बार पहले ही फिल्म की रिलीज डेट आगे बढ़ चुकी थी, ऐसे में अब जब मूवी आई है तो कोई भी टिकट खरीदने में देरी नहीं करना चाहता। ऊपर से मेकर्स ने 2 टिकट खरीदने पर डिस्काउंट और दे दिया। ऐसे में सिनेमाघरों के बाहर लाइनें लगी हुई हैं।
Review – Son of Sardaar 2
SOS2 is a full-on family entertainer packed with solid one-liners and some laugh-out-loud comedy scenes that work big time. Ajay Devgn is back as the perfect Sardar, simple, pure-hearted, and totally in form. He owns the role with full swag and… pic.twitter.com/u9IQ7WJIzV---विज्ञापन---— Rohit Jaiswal (@rohitjswl01) August 1, 2025
‘सन ऑफ सरदार 2’ देख क्या बोले लोग?
अब कुछ लोग इस फिल्म को फैमिली एंटरटेनर बता रहे हैं, तो कुछ क्रिंज भी बोल रहे हैं। एक यूजर ने X पर लिखा, ”सन ऑफ सरदार 2′ फुल फैमिली एंटरटेनर है, जिसमें वन लाइनर्स हैं और कुछ कॉमेडी सीन्स बेहतरीन काम करते हैं। अजय देवगन एक परफेक्ट सरदार, सिंपल, प्योर हार्ट वाले और पूरी तरह से फॉर्म में वापस आ गए हैं। उन्होंने पूरे स्वैग के साथ रोल निभाया है। कहानी कन्फ्यूजन, गड़बड़ी पर चलती है। मृणाल ठाकुर बेहतरीन लग रही हैं और ग्रेस जोड़ती हैं। दीपक डोबरियाल, मुकुल देव और विन्दु दारा सिंह एक्स्ट्रा फ्लेवर जोड़ते हैं। रवि किशन आउटस्टैंडिंग हैं।’
Disaster son of sardar 2
---विज्ञापन---— Akhri Pasta 🍝 (@Akhri_Paasta) August 1, 2025
Son of Sardaar 2 disappoints with a weak script,
— Sourabh (@vellasrv) August 1, 2025
forced comedy, and lackluster performances,
failing to justify its sequel status. 🤡
Is there any competition making worse movies in Bollywood? 🥲
It’s “cringe-worthy” and “headache-inducing.” 😫
Nostalgia and Mukul Dev’s… pic.twitter.com/IWaq8y7AY9
फिल्म देख निराश हुए फैंस
एक शख्स ने तो इस फिल्म को डिजास्टर तक बताया है। एक ट्वीट आया, ”सन ऑफ सरदार 2′ कमजोर स्क्रिप्ट के साथ निराश करती है। जबरदस्ती की कॉमेडी, बिना चमक का परफॉरमेंस, सीक्वल के स्टेटस को जस्टिफाई करने में फेल हो गया। क्या बॉलीवुड में घटिया फिल्में बनाने का मुकाबला चल रहा है? ये क्रिंज है और सर दर्द भी शामिल है। नोस्टैल्जिया और मुकुल देव की आखिरी परफॉरमेंस ही अच्छी है।
यह भी पढ़ें: Son Of Sardaar 2 Review: ‘गोलमाल 5’ का इशारा और हंसी का धमाका, अजय देवगन की मूवी में है सब कुछ!
🎬 – Son Of Sardaar 2
— POSITIVE FAN (@imashishsrrk) August 1, 2025
Boring 😞
⭐⭐
Don't Know Why They Wanted Sequel With This Script ? A Complete Mess …. Was Expecting Atleast an Average Film but Sorry To say …. This is so Boring 😭 what was Mrunal Doing, I really Don't Know ….
Only Ravi Kishan is the plus…
‘सन ऑफ सरदार 2’ को फैंस ने बताया बोरिंग
एक शख्स ने फिल्म देखकर लिखा, ‘बोरिंग। पता नहीं वो इस स्क्रिप्ट के साथ सीक्वल क्यों चाहते थे? ये पूरी तरह से गड़बड़ है… कम से कम एक एवरेज फिल्म की उम्मीद की जा रही थी, लेकिन ये कहते हुए दुख हो रहा है कि ये बेहद बोरिंग है। मृणाल क्या कर रही हैं, मुझे बिल्कुल नहीं पता। सिर्फ रवि किशन फिल्म के लिए प्लस पॉइंट हैं।’ इतना ही नहीं अब लोग इस फिल्म को स्किप करने की बात करते हुए नजर आ रहे हैं। अगर ऐसे ही चीजें चलती रहीं, तो फिल्म बुरी तरह से फ्लॉप भी हो सकती है।