Son Of Sardaar 2 Second Trailer: आज अजय देवगन की फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ का दूसरा ऑफिशियल ट्रेलर ड्रॉप किया गया है। इस ट्रेलर में सरदार जस्सी के किरदार पर कई खुलासे हुए हैं। साथ ही फिल्म का दूसरा ट्रेलर देखकर आपको ‘सन ऑफ सरदार 2’ की कहानी का मोटा-मोटा आईडिया मिल जाएगा। फिल्म का दूसरा ट्रेलर उतना एंटरटेनिंग तो नहीं लग रहा है, लेकिन स्टोरी का खुलासा जरूर कर रहा है। 1 मिनट 57 सेकंड के इस ट्रेलर में जस्सी की 4 मुसीबत दिखाई गई हैं।
4 मुसीबत में फंसा ‘सन ऑफ सरदार’
ट्रेलर की शुरुआत जस्सी के इंट्रोडक्शन से होती है, जिसकी कसिमत में सिर्फ हंसना लिखा था। हालांकि, हुआ कुछ ऐसा कि वो हर बार फंसने लगा। जस्सी 4 चीजों में फंसकर रह गया। अब वो क्या हैं? चलिए जानते हैं। पहला जस्सी झूठे प्यार में फंस गया। दूसरा 4 औरतों के चक्कर में, तीसरा माफिया फैमिली में और चौथा बेबे के वादे में। आपको बता दें, इन दिनों ‘सन ऑफ सरदार 2’ का गाना ‘पहला तू दूजा तू’ काफी वायरल हो रहा है। इसे सुनकर लग रहा था कि ये एक रोमांटिक गाना है, लेकिन ट्रेलर देखकर लग रहा है कि जस्सी इस गाने में अपनी 4 मुसीबत की बात कर रहा था।
सरदार नहीं दिखाता पीठ
ट्रेलर में नजर आ रहा है कि सरदार जस्सी पहले झूठे प्यार के चक्कर में पड़ गया और उसने शादी तक कर ली। हालांकि, बाद में बीवी जस्सी से तलाक मांग लेती है और जस्सी के आंसू निकल जाते हैं। इसके बाद उसकी लाइफ में 4 पाकिस्तानी औरते आती हैं, जिनमें एक मृणाल ठाकुर हैं। इसके बाद रवि किशन माफिया बनकर उनकी लाइफ की बैंड बजाते हैं। वो साल में 2-4 बंदे तो मार ही देते हैं और ये सुनकर जस्सी की हालत खराब हो जाती है। वो जैसे ही वो ये सब छोड़कर भागने का फैसला करता है, तो उसकी बेबे उससे वादा ले लेती है। बेबे जस्सी से कहती है कि सरदार जब किसी के लिए खड़ा होता है ,तो फिर पीठ नहीं दिखाता।
यह भी पढ़ें: कब आएगा War 2 का ट्रेलर? Yash Raj Films ने किया ऑफिशियल ऐलान
सरदार के खून में नहीं है गद्दारी
बेबे की ये बात सुनकर जस्सी को याद आता है कि वाहेगुरु ने उनके खून में गद्दारी नहीं लिखी। ऐसे में वो उन चारों औरतों की मदद के लिए सामने आता है। आखिरी कुछ सेकंड के इस ट्रेलर में नजर आ रहा है कि फिल्म में धमाका, एक्शन, डांस, रोमांस और कॉमेडी सब कुछ देखने को मिलने वाला है। ये एक फूल एंटरटेनर होगी, जिसे 1 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा।