---विज्ञापन---

सोफ़िया अग्रवाल ने ‘3 एरोज़ प्रोडक्शंस’ के लॉन्च के साथ किया फ़िल्म ‘मिसेस फलानी’ बनाने का ऐलान

मुंबई: फ़िल्ममेकिंग की दुनिया में अब ‘3 एरोज़ प्रोडक्शंस’ ने भी अपना पहला क़दम रख दिया है। अपने नये प्रोडक्शन हाउस के लॉन्च के साथ ही निर्माता सोफ़िया अग्रवाल ने बतौर निर्माता अपनी पहली फ़िल्म ‘मिसेस फलानी’ के निर्माण का भी ऐलान कर‌ दिया है। स्वरा भास्कर स्टारर ‘मिसेस फलानी’ की शूटिंग जल्द ही शुरु […]

Edited By : Ritu Shaw | Updated: Aug 26, 2022 12:16
Share :

मुंबई: फ़िल्ममेकिंग की दुनिया में अब ‘3 एरोज़ प्रोडक्शंस’ ने भी अपना पहला क़दम रख दिया है। अपने नये प्रोडक्शन हाउस के लॉन्च के साथ ही निर्माता सोफ़िया अग्रवाल ने बतौर निर्माता अपनी पहली फ़िल्म ‘मिसेस फलानी’ के निर्माण का भी ऐलान कर‌ दिया है। स्वरा भास्कर स्टारर ‘मिसेस फलानी’ की शूटिंग जल्द ही शुरु की जाएगी। इस फ़िल्म का निर्माण ‘3 एरोज़ प्रोडक्शंस’ और राजेश डांग की ‘सीता फ़िल्म्स’ द्वारा मिलकर किया जा रहा है।

उल्लेखनीय है कि निर्माता सोफ़िया अग्रवाल ने ‘3 एरोज़ प्रोडक्शंस’ हाउस को अपने‌ दो और निर्माता पार्टनरों – मनीष किशोर और मधुकर वर्मा के साथ मिलकर लॉन्च किया है। दोनों ही लम्बे समय से फ़िल्म इंडस्ट्री से लम्बे समय से जुड़ हुए हैं। मनीष किशोर की पहचान जहां एक निर्माता और लेखक के तौर पर होती है तो वहीं मधुकर वर्मा ने दशकों तक कई टीवी शोज़ और फ़िल्मों के साथ जुड़े रहकर क्रिएटिव डायरेक्टर का अनुभव हासिल किया।

अभी पढ़ें –  Dance Ka Bhoot Song Out: वीडियो देख फैंस हुए गदगद, आलिया भट्ट भी हुईं पति की कायल

ग़ौरतलब है कि ‘3 एरोज़ प्रोडक्शंस’ की शुरुआत करनेवाली सोफ़िया अग्रवाल भी एक लम्बे समय से फ़िल्म इंडस्ट्री में काम करती रही हैं। उन्होंने दो दशक से भी लम्बे अपने करियर के दौरान ढेरों फ़िल्मों और टीवी शोज़ के लिए बतौर कार्यकारी निर्माता काम किया। फिलहाल उन्हें ‘3 एरोज़ प्रोडक्शंस’ के ऑपरेशन्स और फ़ंड मैनेजमेंट की ज़िम्मेदारी सौंपी गयी है।

अपने प्रोडक्शन हाउस के लॉन्च को लेकर बेहद उत्साहित सोफ़िया अग्रवाल ने कहा, “एक लम्बे अर्से से फ़िल्म इंडस्ट्री में काम करने के दौरान मैंने फ़िल्ममेकिंग को बहुत करीब से जाना और समझा है. ऐसे में मेरे मन में कहीं ना कहीं ये ख़्याल भी आता रहता था कि एक ना एक दिन मैं भी फ़िल्म निर्माण के क्षेत्र में क़दम रखूं और अर्थपूर्ण और बढ़िया कंटेट वाली फ़िल्में बनाऊं। ‘3 एरोज़ प्रोडक्शंस’ की स्थापना उसी दिशा में उठाया गया मेरा पहला‌ क़दम है।”

एक निर्माता के तौर पर अपनी पहली फ़िल्म ‘मिसेस फ़लानी’ के बारे में सोफ़िया अग्रवाल कहती हैं, “समाज में औरतों को कभी भी बराबरी का स्थान नहीं दिया गया। पुरुषप्रधान समाज में उनकी इच्छाओं को कभी तवज्जो नहीं दी गयी। ‘मिसेस फ़लानी’ महिलाओं को लेकर बनाई गयीं ऐसी सभी वर्जनाओं को तोड़ने की एक कोशिश है।”

अभी पढ़ें चमत्कार! कॉमेडियन Raju Srivastava को आया होश, जानें हेल्थ अपडेट

उल्लेखनीय है कि ‘मिसेस फ़लानी’ में स्त्रियों से संबंधित कुल 9 कहानियां दर्शायी जाएंगी और फ़िल्म की हरेक कहानी में स्वरा भास्कर एक अहम किरदार में नज़र आएंगी। इसका मलतब यह है कि स्वरा भास्कर फ़िल्म ‘मिसेस फलानी में दर्शायी जानेवाली 9 अलग-अलग किरदारों में दिखाई देंगी, जो किसी महिला कलाकार के लिए अपने आप में एक अनूठा रिकॉर्ड है।

सोफ़िया अग्रवाल कहती हैं कि ‘3 एरोज़ प्रोडक्शंस’ के पास पहले से ही कई फ़िल्मों और वेब शोज़ की बाउंड स्क्रिप्ट्स मौजूद हैं, जिन्हें लेकर जल्द ही ऐलान किया जाएगा। वे कहती हैं कि उनके प्रोडक्शन हाउस का मक़सद महज लोगों का मनोरंजन करना नहीं है, बल्कि वे समसामायिक फ़िल्मों के निर्माण के साथ लोगों को किसी ना किसी तरह का संदेश भी देने‌ में यकीन रखती हैं।

अभी पढ़ें – मनोरंजन  से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें 

Click Here – News 24 APP अभी download करें

HISTORY

Written By

Ritu Shaw

Edited By

Manish Shukla

First published on: Aug 25, 2022 02:00 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें