---विज्ञापन---

Smita Patil Birth Anniversary: पहली पत्नी को छोड़ स्मिता पाटिल संग लिव इन में रहने लगे थे राज बब्बर, ऐसी थी दोनों की Love Story

Smita Patil Birth Anniversary: बॉलीवुड इंडस्ट्री की दिग्गज एक्ट्रेस स्मिता पाटिल भले ही आज हमारे बीच नहीं है, लेकिन उनकी यादें आज भी इंडस्ट्री के लोगों में और फैंस के बीच जिंदा हैं। आज उनकी बर्थ एनिवर्सरी पर एक्ट्रेस के जीवन से जुड़ी कुछ खास बातें बताने जा रहे हैं।

Edited By : Vandana Saini | Updated: Oct 17, 2023 07:37
Share :
Smita Patil Birth Anniversary
Smita Patil Birth Anniversary

Smita Patil Birth Anniversary: बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री स्मिता पाटिल (Smita Patil) आज भी इंडस्ट्री से जुड़े लोगों और फैंस के दिलों में जिंदा हैं। आज भी उनकी फिल्मों को देखना पसंद किया जाता है। एक दौर था जब एक्ट्रेस की फैन फॉलोइंग दूसरी बॉलीवुड एक्ट्रेसेस के मुकाबले सबसे ज्यादा रही है। उन्होंने हिंदी, मराठी, गुजराती, मलयालम को मिलाकर 80 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है। एक्ट्रेस का जन्म 17 अक्टूबर 1955 पूणे में हुआ था और उनकी मृत्यु 13 दिसंबर 1986 को मुंबई में हुआ था। एक्ट्रेस को उनके दमदार अभिनय के लिए बेहद पसंद किया जाता है। उन्होंने हमेशा अपने लिए अलग किरदार चुने हैं।

इतना ही उनके किरदारों को खूब पसंद किया जाता था। आज भी उनकी फिल्मों के नाम सदाबाहर नामों में गिने जाते हैं, जिनमें ‘नमक हलाल’ , बाजार’, ‘अर्थ’, ‘आक्रोश’ जैसी कई बेहतरीन फिल्मों के नाम शामिल हैं। अपनी फिल्मों के साथ-साथ एक्ट्रेस अपने रिश्तों और पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रही हैं। आज एक्ट्रेस की 68वीं बर्थ एनिवर्सरी पर हम आपको एक्ट्रेस की जीवन के जुड़े कुछ किस्सों से रूबरू करने वाले हैं।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Pathaan के बाद अब ‘Dhoom 4’ में नजर आएंगे Shah Rukh Khan! निर्देशक ने दिया हिंट

स्मिता पाटिल और राज बब्बर की प्रेम कहानी

स्मिता पाटिल (Smita Patil Birth Anniversary) सबसे ज्यादा चर्चा राज बब्बर (Raj Babbar) के साथ उनके रिश्तों को लेकर हुई है। दोनों की प्रेम कहानी का जिक्र राइटर मैथिली राव ने दिवंगत एक्ट्रेस की बायोग्राफी में भी किया है। उन्होंने बताया था कि स्मिता को राज बब्बर के साथ अपने रिश्तों को लेकर काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ता था। इतना ही नहीं एक्ट्रेस पर ये भी आरोप लगे थे कि उन्होंने राज बब्बर और नादिरा बब्बर की शादी तुड़वाई। राइटर ने बताया था कि एक्ट्रेस की मां शुरुआत से दोनों की रिश्तों की खिलाफ थी। स्मिता पाटिल और राज बब्बर के प्यार की शुरुआत फिल्म ‘भीगी पलकें’ की शूटिंग के दौरान शुरू हुई थी।

---विज्ञापन---

जब लेटकर हुआ स्मिता का मेकअप

राज बब्बर पहले से शादीशुदा था। उनकी पहली पत्नी का नाम नादिरा बब्बर था, जिससे एक्टर की दो बेटियां जूही और आर्य हैं। वहीं राज बब्बर ने नादिरा को छोड़कर दूसरी शादी स्मिता पाटिल से की थी, जिसके बाद इन दोनों का एक बेटा प्रतीक बब्बर है, जो फिल्मों में एक्टिव हैं। हालांकि, स्मिता के निधन के बाद राज बब्बर वापस अपनी पहली पत्नी नादिरा के पास लौट गए थे। बताया जाता है कि स्मिता पाटिल का आखिरी इच्छा थी कि सुहागिन मरें और ऐसा ही हुआ भी। एक्ट्रेस का निधन 13 दिसंबर 1986 को स्मिता का निधन हो गया। मरने से पहले स्मिता ने कहा था कि जब मैं मर जाऊंगी तो मुझे किसी सुहागन की तरह तैयार करना और हुआ भी फिर ऐसा ही। 13 दिसंबर 1986 को स्मिता का निधन हो गया। इसके बाद उनकी आखिरी इच्छा पूरी की गई। उनके शव को दुल्हन की तरह तैयार किया गया था। तब उनका लेटकर मेकअप हुआ था।

स्मिता ने Big B को लेकर देखा था बुरा सपना

बताया जाता है कि स्मिता पाटिल और अमिताभ बच्चन ने साथ में काफी फिल्मों में काम किया है। दोनों की जोड़ी को भी काफी पसंद किया जाता था। इतना ही नहीं दोनों काफी अच्छे दोस्त भी हुआ करते थे। एक रिपोर्ट के मुताबिक, अमिताभ ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि ‘फिल्म ‘कुली’ के दौरान हुए हादसे से एक रात पहले स्मिता पाटिल ने उनसे फोन करके उनकी तबियत के बारे में पूछा था, जिसके जवाब में उन्होंने बताया था कि वो ठीक हैं, जिसके बाद स्मिता ने उनकों बताया था कि उन्होंने बिग बी को लेकर एक बुरा सपना देखा था’।

HISTORY

Edited By

Vandana Saini

First published on: Oct 17, 2023 06:00 AM
संबंधित खबरें