---विज्ञापन---

Fighter की कॉपी है Sky Force… एक-दो सीन नहीं पूरा ट्रेलर दे रहा गवाही

Sky Force Trailer: अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म 'स्काई फोर्स' का ट्रेलर रिलीज किया गया। इस फिल्म के ट्रेलर का लोगों को बेसब्री से इंतजार था, लेकिन ऐसा लग रहा है कि फिल्म का पूरा का पूरा ट्रेलर 'फाइटर' के जैसा है।

Edited By : Nancy Tomar | Updated: Jan 5, 2025 17:25
Share :
Sky Force, fighter
Sky Force, fighter

Sky Force Trailer: नए साल का जश्न अभी खत्म नहीं हुआ है। इस खास मौके यानी आज 5 जनवरी को अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म ‘स्काई फोर्स’ का ट्रेलर रिलीज किया गया। इस फिल्म के ट्रेलर का लोगों को बेसब्री से इंतजार था। फिल्म का ट्रेलर रिलीज तो हुआ, लेकिन इसने पिछले साल रिलीज हुई फिल्म ‘फाइटर’ की याद दिला दी। फिल्म के ट्रेलर का एक-दो सीन नहीं बल्कि पूरा ट्रेलर ही चिल्ला-चिल्ला कर इस बात की गवाही दे रहा है।

‘स्काई फोर्स’ या ‘फाइटर’

दरअसल, ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि अक्षय कुमार की इस फिल्म का ट्रेलर बिल्कुल ‘फाइटर’ के जैसा लग रहा है। अब इसमें जैट विमान और फाइटर प्लेन की उड़ान की बात हो या फिर अक्षय का करण सिंह ग्रोवर वाला अंदाज। एयर स्ट्राइक हो या फिर बारूदी धमाका सब एक जैसा ही लग रहा है। कुल मिलाकर दोनों फिल्मों के ट्रेलर में ज्यादा अंतर नहीं दिख रहा है।

---विज्ञापन---

ये सीन एक जैसे

  • आसमान में उड़ रहे फाइटर जैट्स
  • एयर स्ट्राइक
  • अक्षय का बुलैट अंदाज
  • वीर पहाड़िया की एंट्री
  • एक जैसे कमांड साइन

स्काई फोर्स के ट्रेलर पर कैसा रिस्पॉन्स?

ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही लोग इसे देख रहे हैं और इसकी तारीफ कर रहे हैं। फिल्म के ट्रेलर को तो पसंद किया जा रहा है, लेकिन अब देखने वाली बात ये होगी कि ये फिल्म सिनेमाघरों में क्या कमाल दिखा पाती है। बता दें कि अक्षय कुमार की ये फिल्म 24 जनवरी 2025 को रिलीज के लिए तैयार है। बता दें कि फिल्म ‘फाइटर’ भी बीते साल 25 जनवरी के मौके पर रिलीज की गई थी।

---विज्ञापन---

‘इमरजेंसी’ भी होगी रिलीज

फिल्म ‘फाइटर’ को सिनेमाघरों और ओटीटी दोनों ही जगह खूब प्यार मिला था और इसकी लोगों ने खूब तारीफ भी की थी। वहीं, अब देखने वाली बात होगी कि ‘स्काई फोर्स’ किस तरह से बॉक्स ऑफिस पर अपने पैर जमाएगी। बता दें कि अक्षय कुमार की इस फिल्म से पहले कंगना रनौत की ‘इमरजेंसी’ भी 17 जनवरी 2025 को रिलीज हो रही है।

कौन किस पर पड़ेगा भारी?

कंगना की फिल्म के थिएटर में रहने के बावजूद अक्षय की फिल्म आ रही है। ऐसे में कौन किस पर भारी पड़ेगा ये तो दोनों फिल्मों के रिलीज होने के बाद ही पता लगेगा। हालांकि, अक्षय कुमार और मेकर्स को ‘स्काई फोर्स’ से बड़ी उम्मीदें हैं। अब फिल्म की रिलीज के बाद ही इसकी कमाई और बाकी रिकॉर्ड्स के बारे में कुछ कहा जा सकता है।

यह भी पढ़ें- Aamir Khan ने बेटे की वजह से की ‘तारे जमीन पर’? फिल्म की स्क्रिप्ट का Junaid Khan से क्या कनेक्शन?

HISTORY

Edited By

Nancy Tomar

First published on: Jan 05, 2025 05:25 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें