Singham Again Streaming On OTT: रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स की फिल्म ‘सिंघम अगेन‘ पिछले महीने 1 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। दिवानी, 2024 के मौके पर रिलीज हुई इस फिल्म में अजय देवगन के साथ दीपिका पादुकोण भी लेडी सिंघम बनकर पर्दे पर छा गई थीं। ‘सिंघम अगेन’ की रिलीज के बाद से फैंस इसकी ओटीटी रिलीज का इंतजार कर रहे थे। अब मेकर्स ने उनकी इस ख्वाहिश को पूरा कर दिया है और फिल्म ‘सिंघम अगेन’ को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम कर दिया गया है। हालांकि मेकर्स ने एक ट्विस्ट भी डाला है, जिसके चलते आपको अजय देवगन की फौज देखने के लिए अपनी जेब ढीली करनी पड़ेगी।
किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज
आपको बता दें कि ‘सिंघम अगेन’ को बॉक्स ऑफिस पर कार्तिक आर्यन की हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘भूल-भुलैया 3’ के साथ रिलीज किया गया था। इस फिल्म के जरिए अजय देवगन ने 10 साल के बाद दोबारा बाजीराव सिंघम बनकर वापसी की। उनके साथ में दीपिका पादुकोण भी लेडी सिंघम बनकर आईं और कॉप यूनिवर्स में अपनी जगह बनाई। अब फिल्म की रिलीज के करीब 43 दिन बाद मेकर्स ने ‘सिंघम अगेन’ को ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम कर दिया है।
View this post on Instagram---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: OTT New Release: Netflix से Zee5 तक, आपको एंटरटेन करने आईं ये 6 फिल्में-सीरीज
मेकर्स ने डाला एक ट्विस्ट
अजय देवगन की फिल्म ‘सिंघम अगेन’ को प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम तो कर दिया गया है लेकिन अगर आप इस फिल्म को देखने जा रहे हैं तो इसके लिए पहले आपको 499 रुपये का रेंट देना होगा। उसके बाद ही आप इस फिल्म को देख सकेंगे। बता दें कि प्राइम वीडियो पर अधिकतर फिल्में जब स्ट्रीम होती हैं, तो शुरुआत के कुछ दिन उन्हें देखने के लिए रेंट देना होता है। करीब 15 दिन के बाद फिल्मों की स्ट्रीमिंग फ्री कर दी जाती है।
#SinghamAgain (Hindi) Now Available for Rent on PrimeVideo.#OTT_Trackers pic.twitter.com/M12IRkbCtk
— OTT Trackers (@OTT_Trackers) December 13, 2024
बॉक्स ऑफिस पर कैसी थी प्रतिक्रिया
बता दें कि रोहित शेट्टी की डायरेक्शन में बनी ‘सिंघम अगेन’ कॉप यूनिवर्स की पांचवीं फिल्म है। इस फिल्म में अजय देवगन और दीपिका पादुकोण के अलावा करीना कपूर, अक्षय कुमार, रणवीर सिंह, टाइगर श्रॉफ और अर्जुन कपूर भी मौजूद हैं। इसके अलावा फिल्म में सलमान खान का कैमियो भी है। हालांकि बॉक्स ऑफिस पर फिल्म को मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली है। रिलीज के 37वें दिन ‘सिंघम अगेन’ ने सिर्फ 274.53 करोड़ रुपये कमाए है। जबकि इसका बजट 300 करोड़ से ज्यादा था।