---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Palak Muchhal के किस गाने को मिले 100 करोड़ व्यूज? सलमान खान की फिल्म में सोनम के लिए दी थी आवाज

Palak Muchhal Song Complete 1 Billion Views: सिंगर पलक मुच्छल के एक गाने पर अब 100 करोड़ व्यूज आ गए हैं। सिंगर ने सलमान खान की फिल्म के गाने में अपनी आवाज दी थी, जिसे बेहद पसंद किया गया है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Ishika Jain Updated: Jul 23, 2025 16:51
Palak Muchhal
पलक मुच्छल का गाना पहुंचा 1 बिलियन। (Photo Credit- Instagram)

Palak Muchhal Song Complete 1 Billion Views: बॉलीवुड सिंगर पलक मुच्छल के हाथ एक बड़ी कामयाबी लगी है। पलक मुच्छल की आवाज इतनी मीठी है कि हर किसी के दिल में उतर जाती है। उन्होंने ‘आशिकी 2’, ‘एक था टाइगर’, ‘किक’, ‘बाहुबली’, ‘सनम तेरी कसम’ और ‘प्रेम रतन धन पायो’ जैसी फिल्मों के गाने गए हैं। अब उनके एक गाने ने इतिहास रच दिया है। पलक के एक गाने को फैंस का इतना प्यार मिला कि यूट्यूब पर उस गाने पर 100 करोड़ व्यूज आ चुके हैं। ये गाना सलमान खान की फिल्म ‘प्रेम रतन धन पायो’ का है।

‘प्रेम रतन धन पायो’ को मिले 100 करोड़ व्यूज

‘प्रेम रतन धन पायो’ के टाइटल ट्रैक को पलक मुच्छल ने अपनी आवाज दी थी। सोनम कपूर के लिए पलक मुच्छल ने ये गाना गाया था और अब इस पर 1 बिलियन यानी 100 करोड़ आ चुके हैं। आपको बता दें, ये गाना साल 2015 में रिलीज हुआ था। अब 9 साल में इस गाने ने ये रिकॉर्ड बना लिया है। भले ही गाना ‘प्रेम रतन धन पायो’ 9 साल पहले रिलीज हुआ था, लेकिन आज भी इसका क्रेज कम नहीं हुआ है। इस बात का सबूत यूट्यूब पर मिले 100 करोड़ व्यूज ही हैं।

---विज्ञापन---

9 साल बाद भी सुपरहिट है पलक मुच्छल का गाना

अब ये पल सिंगर पलक मुच्छल के लिए बेहद खास है। ये सेलिब्रेशन का मौका है। बेहद कम गानों पर इतने व्यूज देखने को मिलते हैं। अब सिंगर के लिए ये किसी माइलस्टोन से कम नहीं है। उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर फैंस को ‘प्रेम रतन धन पायो’ के यूट्यूब पर 100 करोड़ व्यूज पूरे होने की जानकारी दी है। साथ ही इस पोस्ट पर सलमान खान, सोनम कपूर और सिंगर हिमेश रेशमिया को भी टैग किया है। अब सोशल मीडिया पर फैंस सिंगर पलक मुच्छल को बधाई देते हुए नजर आ रहे हैं।

यह भी पढ़ें: Kartik Aaryan की चीटिंग का वीडियो पोस्ट होते ही वायरल, Coldplay कॉन्सर्ट विवाद पर ली चुटकी

पलक मुच्छल के बाकी गानों पर भी व्यूज की भरमार

आपको बता दें, उनके गाने ‘लापता’ को भी यूट्यूब पर काफी अच्छा रिस्पांस मिला है। सलमान खान और कैटरीना कैफ की फिल्म ‘एक था टाइगर’ के इस गाने को भी यूट्यूब पर 95 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं। ये फिल्म 12 साल पहले रिलीज हुई थी। इसके अलावा फिल्म ‘हीरो’ में सिंगर पलक मुच्छल का जो गाना था ‘ओ खुदा’, उस पर भी यूट्यूब पर 174 मिलियन व्यूज मौजूद हैं। फैंस पर पलक मुच्छल का जादू चलता हुआ साफ दिखाई दे रहा है।

First published on: Jul 23, 2025 04:51 PM

संबंधित खबरें