---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

मेलबर्न कॉन्सर्ट में क्यों फूट-फूटकर रोईं नेहा कक्कड़? सिंगर का वीडियो वायरल

बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ ने बीते दिनों ही मेलबर्न के सिडनी कॉन्सर्ट से तस्वीरें शेयर की थीं। अब उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में नेहा स्टेज पर फूट-फूटकर रोती हुई नजर आ रही हैं।

Author Edited By : Jyoti Singh Updated: Mar 25, 2025 06:51
singer neha kakkar get emotional at melbourne concert after reaching 3 hours late video viral
Neha Kakkar File Photo

बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ का सोशल मीडिया पर एक वीडियाे सामने आया है। इस वीडियो में उन्हें स्टेज पर ही फूट-फूटकर रोते हुए देखा जा सकता है। बताया जाता है कि ये वीडियो सिंगर के मेलबर्न कॉन्सर्ट का है। नेहा को 23 मार्च को इस कॉन्सर्ट में पहुंचकर परफॉर्म करना था। हालांकि उनके कथित तौर पर तीन घंटे की देरी से पहुंचने पर फैंस बेहद नाराज हो गए। जैसे ही नेहा स्टेज पर पहुंची तो फैंस ने हूटिंग करना शुरू कर दिया। सिंगर ने फैंस से देरी से पहुंचने के लिए माफी मांगी। इसके बाद वह स्टेज पर ही रोने लगीं। उनका ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

स्टेज पर ही रोने लगीं नेहा कक्कड़

रेडिट ने सोशल मीडिया पर सिंगर नेहा कक्कड़ का वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि सिंगर स्टेज पर अपनी परफॉर्मेंस देने के लिए खड़ी हैं लेकिन तभी वह फूट-फूटकर रोने लग जाती हैं। इस दौरान वह कहती हैं, ‘दोस्तों, आप रियल में बहुत प्यारे हैं! आपने धैर्य बनाए रखा है। इतनी देर से आप लोग इंतजार कर रहे हो। मुझे इससे नफरत है, मैंने जिंदगी में किसी को इंतजार नहीं कराया है। आप इतनी देर से इंतजार कर रहे हो, मुझे खेद है!’

---विज्ञापन---

वीडियो में नेहा कक्कड़ आगे कहती हैं, ‘ये मेरे लिए बहुत मायने रखता है। मुझे ये शाम हमेशा याद रहेगी। आज आप लोग मेरे लिए इतना कीमती समय निकाल कर आए हैं। मैं सुनिश्चित करूंगी कि मैं आप सभी को डांस करवाऊं।’

Neha Kakkar crying for being 3 hrs late at a Melbourne show
byu/offensive-but-true inBollyBlindsNGossip

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: सिकंदर’ को टक्कर देगी इस सुपरस्टार की फिल्म! रिलीज से पहले 50 करोड़ के पार हुआ कलेक्शन

फैंस ने सिंगर को किया ट्रोल

उधर कथित तौर पर नेहा कक्कड़ के कॉन्सर्ट में देरी से पहुंचने पर ऑडियंस ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया है। वीडियो में उन्हें कहते हुए सुना जा सकता है कि नेहा ने उन्हें इंतजार करवाया है। एक ने कहा, ‘वापस चली जाओ। अपने होटल में आराम करो जाकर।’ वहीं दूसरे ने धीमी आवाज में कहा, ‘बहुत बढ़िया एक्टिंग है! ये इंडियन आइडल नहीं है। आप बच्चों के साथ परफॉर्म नहीं कर रहे हैं।’ एक अन्य ने कहा, ‘ये इंडिया नहीं है, आप ऑस्ट्रेलिया में हैं।’

बता दें कि नेहा कक्कड़ ने इससे पहले 23 मार्च को सिडनी कॉन्सर्ट की तस्वीरें शेयर की थीं। उनका ये कॉन्सर्ट 22 मार्च को आयोजित किया गया था। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए सिंगर ने कैप्शन दिया था, ‘धन्यवाद #सिडनी..आज रात #मेलबर्न #नेहा कक्कड़ लाइव।’ उनकी तस्वीरों पर कमेंट करते हुए फैंस ने भी अपना प्यार बरसाया था।

HISTORY

Edited By

Jyoti Singh

First published on: Mar 25, 2025 06:51 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें