पॉपुलर सिंगर जस्टिन बीबर अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चाओं में बने रहते हैं। जस्टिन बीबर के पोस्ट भी खूब सुर्खियां बटोरते हैं। अब सोशल मीडिया पर सिंगर जस्टिन बीबर का एक वीडियो ताबड़तोड़ वायरल हो रहा है। इसमें उनका अंदाज देखकर फैंस को उनकी चिंता हो गई है। जिस मूड में वो नजर आ रहे हैं, वो देख हर कोई चौंक गया है। जस्टिन बीबर वीडियो में भड़कते हुए दिखाई दिए हैं। इस बार उनका गुस्सा पैपराजी पर फूटा है।
पैपराजी पर फूटा जस्टिन बीबर का गुस्सा
आपको बता दें, ये वीडियो कैलिफोर्निया से सामने आया है। यहां सिंगर अपने किसी दोस्त के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करने के लिए कॉफी शॉप में गए थे। तभी उनकी एंट्री के दौरान पैपराजी ने उन्हें कुछ कहा। पैपराजी को देखते ही सिंगर ने अपने हाथ से अपना चेहरा छिपा लिया। वो इस दौरान अपना मुंह छिपाकर चल रहे थे। ऐसा लग रहा है जैसे वो नहीं चाहते कि उन्हें रिकॉर्ड किया जाए।
क्यों भड़के जस्टिन बीबर?
इसका बाद जस्टिन बीबर गुस्से से लाल हो गए और खूब भड़कने लगे। पैपराजी के पास जाकर उन्होंने सभी को काफी खरी- खोटी सुनाई। वो सभी को बोल रहे हैं, ‘तुम लोग सिर्फ पैसों कि परवाह करते हो, तुम्हे इंसानों की कोई फिक्र नहीं है। चले जाओ यहां से।’ जस्टिन बीबर पैपराजी के कैमरा से खुद का फेस हाईड करते हुए दिखाई दिए। कैमरे के सामने वो अपना हाथ अड़ाकर खड़े रहे और पैपराजी को बस यही कहते रहे कि ‘पैसा, पैसा, पैसा…।’
यह भी पढ़ें: Jaya Bachchan के किस्से! किससे रहा 36 का आंकड़ा?
लोगों ने किया सिंगर का सपोर्ट
अब इस वीडियो पर फैंस भी रिएक्ट कर रहे हैं और जस्टिन का सपोर्ट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है, ‘मुझे सच में उनके लिए बुरा लग रहा है! उन्हें पैसा-शोहरत सब कुछ मिला, लेकिन खुशियां और शांति नहीं।’ तो कोई बोला, ‘वो सही कह रहे हैं।’ एक फैन ने लिखा, ‘शाबाश… वो इसके हकदार थे…प्यार से मना करते, तो नहीं सुनते हैं।’ एक यूजर ने उनकी फिक्र में लिखा, ‘उन्हें क्या हुआ है? मुझे उनके लिए दुख है।’