Amaal Mallik Birthday: आज बॉलीवुड सिंगर अमाल मलिक का बर्थडे है। वो अपना 35वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं और इस खुशी के मौके पर उनके भाई का पोस्ट सामने आया है। इस साल अमाल मलिक काफी चर्चाओं में रहे हैं। उनके खुलासों ने न सिर्फ बॉलीवुड इंडस्ट्री और फैंस को हिलाकर रख दिया था, बल्कि मलिक परिवार में भी हैचल मचा दी थी। अमाल ने एक पोस्ट शेयर कर खुलासा किया था कि वो क्लिनिकल डिप्रेशन से जूझ रहे हैं। साथ ही उन्होंने अपने परिवार पर भी कुछ गंभीर आरोप लगाए थे।
अब कैसा है अमाल मलिक और अरमान मलिक का रिश्ता?
अमाल मलिक ने परिवार के साथ रिश्ते खत्म करने का ऐलान तक कर दिया था। अमाल मलिक ने अपने मां-बाप पर आरोप भी लगाया था कि वो उनकी वजह से अपने भाई अरमान मलिक से दूर हो गए हैं। इन सब आरोपों के बाद डब्बू मलिक ने अपने बेटे को लेकर कई बयान भी दिए थे। इस विवाद के तूल पकड़ने और ट्रोलिंग के बाद अमाल ने सभी पोस्ट डिलीट कर दिए थे। वहीं, अब लग रहा है कि परिवार में चल रही उथल-पुथल के बावजूद अमाल मलिक और अरमान मलिक का रिश्ता सही सलामत है।
अरमान मलिक बोले भाई से कोई नहीं कर सकता अलग
इसलिए तो अब अरमान मलिक ने अपने बड़े भाई के नाम एक खास पोस्ट शेयर किया है। अरमान मलिक ने कुछ देर पहले अपने इंस्टाग्राम हैंडल से भाई के साथ 2 तस्वीरें शेयर की हैं। इन फोटोज में दोनों भाई साथ में बेहद खुश दिख रहे हैं और उनके चेहरों पर अलग ही चमक दिखाई दे रही है। इसे शेयर करते हुए अरमान ने बड़े भाई को बर्थडे विश किया। अरमान मलिक ने कैप्शन में लिखा, ‘हमें कोई तोड़ नहीं सकता, हमें कोई अलग नहीं कर सकता।’
यह भी पढ़ें: Rohit Shetty ने Ajay Devgn के साथ फिर मिलाया हाथ? जल्द करेंगे बड़ा ‘गोलमाल’
अरमान मलिक ने भाई के नाम लिखा बर्थडे पोस्ट
अरमान मलिक ने आगे लिखा, ‘जब तक मेरे पास मेरा ये धड़कता हुआ दिल है मैं तुमसे प्यार करता रहूंगा। तुम्हारे साथ मैंने हमेशा सेफ, देखा हुआ और पूरा महसूस किया है… बड़े भाई यही होते हैं… आत्मा की रक्षा करने वाले। हैप्पी बर्थडे मेरे शेर, अमाल मलिक मैं तुम्हारे फेस पर इस स्माइल के लिए दुआ करता हूं कि ये बारी बारी आती रहे।’ अब भाई के लिए लिखा अरमान मलिक का ये स्वीट पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। फैंस दोनों भाइयों के प्यार को देखकर इमोशनल हो रहे हैं।