सलमान खान और रश्मिका मंदाना की मोस्ट अवेटेड एक्शन ड्रामा फिल्म ‘सिकंदर’ 30 मार्च को ही सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। इस फिल्म को शुरुआत में ऑडियंस का मिक्सड रिएक्शन मिला था। हालांकि, अब सात दिन पूरे होने के बाद ‘सिकंदर’ की कमाई में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। इस बार सलमान खान अभी तक 100 करोड़ रुपये का कलेक्शन नहीं कर पाए हैं। अब थिएटर में तो ‘सिकंदर’ लड़खड़ाने लगी है, लेकिन ओटीटी पर हो सकता है कि कोई चमत्कार हो जाए।
ओटीटी पर कहां रिलीज होगी ‘सिकंदर’?
खबर मिली है कि सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ जल्द ही ओटीटी पर दस्तक देने वाली है। थिएट्रिकल रिलीज के बाद ये फिल्म अब ओटीटी रिलीज की तैयारी में है। अब सलमान खान के फैंस ये जानने के लिए एक्साइटेड होंगे कि भाईजान की ‘सिकंदर’ किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दस्तक देगी? तो उसका भी खुलासा हो गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘सिकंदर’ के ओटीटी राइट्स नेटफ्लिक्स के पास हैं।
किस तारीख को ओटीटी पर स्ट्रीम होगी ‘सिकंदर’?
नेटफ्लिक्स ही ‘सिकंदर’ फिल्म का आधिकारिक स्ट्रीमिंग पार्टनर है। अब ये भी जान लेते हैं कि फिल्म ओटीटी पर कब रिलीज होगी? अभी तक ‘सिकंदर’ की ओटीटी रिलीज की कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है। हालांकि, कहा जा रहा है कि ये फिल्म कुछ ही हफ्तों में ओटीटी पर जारी होने वाली है। थिएटर में रिलीज होने के बाद फिल्म को ओटीटी पर आने में आमतौर पर 6 से 8 हफ्ते लगते हैं। ऐसे में ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर 11 मई से 25 मई के बीच रिलीज की जा सकती है।
यह भी पढ़ें: क्या हार्दिक पांड्या की एक्स वाइफ को फिर हुआ प्यार? किसके साथ उड़े नताशा स्टेनकोविक के डेटिंग रूमर्स?
नहीं हुई ‘सिकंदर’ की ओटीटी रिलीज की अनाउंसमेंट
हालांकि, नेटफ्लिक्स पर ‘सिकंदर’ के रिलीज होने की ऑफिशियल डेट अनाउंस होने का अभी भी फैंस को बेसब्री से इंतजार है। जो लोग थिएटर जाने का वक्त नहीं निकाल पा रहे हैं, वो इसे घर में बैठे हुए या फिर ट्रैवल करते हुए एन्जॉय कर पाएंगे। आपको बता दें, अभी तक इस फिल्म की टोटल कमाई 97.50 करोड़ हुई है।