---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

‘मुझे भी सपोर्ट की जरूरत..’ सिकंदर की रिलीज के बीच सलमान खान ने क्यों कही ये बात?

सलमान खान की हालिया रिलीज फिल्म 'सिकंदर' बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पा रही है। इस बीच एक्टर ने बॉलीवुड बिरादरी से मिलने वाले कम सपोर्ट को लेकर चुप्पी तोड़ी है।

Author Edited By : Jyoti Singh Updated: Apr 3, 2025 11:09
sikandar box office salman khan break silence not getting support from bollywood
Salman Khan File Photo

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान इन दिनों हालिया रिलीज फिल्म ‘सिकंदर’ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। फिल्म की रिलीज से पहले फैंस और खुद भाईजान ने जितनी उम्मीद की थी, वैसा रिजल्ट बॉक्स ऑफिस पर देखने को नहीं मिल रहा है। रविवार को रिलीज हुई ‘सिकंदर’ की कमाई दिन पर दिन गिरती जा रही है। इस बीच सलमान खान ने अपनी फिल्मों को लेकर बॉलीवुड बिरादरी से मिलने वाले सपोर्ट की कमी को लेकर बात की। इसमें उनकी फिल्म ‘सिकंदर’ भी शामिल थी।

क्या बोले सलमान खान?

बॉलीवुड बबल को दिए लेटेस्ट इंटरव्यू में जब सलमान खान से कहा गया कि हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में उनके साथी उनके प्रोजेक्ट की तारीफ करने से बचते हैं, भले ही सलमान खान हमेशा अपने साथी कलाकार और दोस्तों की फिल्मों को बढ़ावा देते हों। इस पर सलमान ने एक्सेप्ट किया कि उन्हें भी सपोर्ट की जरूरत पड़ती है लेकिन उनके साथ वालों को लगता है कि वह आत्मनिर्भर हैं। इसलिए उन्हें सपोर्ट की जरूरत नहीं पड़ती है।

---विज्ञापन---

सभी को सपोर्ट की जरूरत

सलमान खान ने आगे कहा, ‘उन्हें लगता होगा कि जरूरत नहीं पड़ती होगी लेकिन सभी को इसकी जरूरत पड़ती है।’ सुपरस्टार ने अपनी अपकमिंग फिल्मों और हालिया रिलीज ‘सिकंदर’ पर बात करते हुए अपने साथी कलाकारों के लिए अपना सपोर्ट जताया। उन्होंने सनी देओल की आने वाली एक्शन फिल्म ‘जाट’ के बारे में बातचीत करते हुए इसकी तारीफ की। बता दें कि ये फिल्म 10 अप्रैल, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।

यह भी पढ़ें: डॉन 3′ के बाद ‘जॉम्बी’ की दुनिया में ले जाएंगे रणवीर सिंह! जानें कब तक रिलीज होगी फिल्म?

मोहनलाल की फिल्म पर कही ये बात

बता दें कि ‘सिकंदर’ की रिलीज से तीन दिन पहले सिनेमाघरों में मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल और पृथ्वीराज सुकुमारन अभिनीत फिल्म ‘एल2: एम्पुरान’ रिलीज हुई थी। इसके बारे में बात करते हुए सलमान खान ने फिल्म की तारीफ की। बता दें कि सलमान ने पहले भी कहा था कि ‘मुझे उम्मीद है कि एल2: एम्पुरान अच्छा करेगी। कुछ वक्त के बाद सनी देओल की जाट भी आ रही है। वह जिस तरह से आगे बढ़ रहे हैं, वह गेंद को पार्क के बार मारेंगे।’

सिकंदर का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

बता दें कि सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ रविवार, 30 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इसे ए आर मुरुगादॉस ने डायरेक्ट किया है। फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक इसने ओपनिंग डे पर 26 करोड़ से शुरुआत की थी। इसके बाद से कमाई लगातार गिरती जा रही है और इसने रिलीज के चौथे दिन 9.75 करोड़ रुपये कमाए हैं। ‘सिकंदर’ की अभी तक की टोटल कमाई इंडिया में 84.25 करोड़ रुपये हुई है।

HISTORY

Edited By

Jyoti Singh

First published on: Apr 03, 2025 09:33 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें