बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की मच अवेटेड फिल्म ‘सिकंदर’ का ट्रेलर फाइनली रिलीज हो चुका है। 3 मिनट 36 सेकंड वाले इस ट्रेलर को देखकर फैंस अभी से क्रेजी हो रहे हैं। आलम ये है कि फैंस ने फिल्म को अभी से ब्लॉकबस्टर बताना शुरू कर दिया है। खैर ट्रेलर देखने के बाद फैंस फिल्म देखने के लिए भी बेताब हो गए हैं। बता दें कि ‘सिकंदर’ ईद के मौके पर 30 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है। इससे पहले फिल्म की एडवांस बुकिंग पर अपडेट भी आ गया है। आइए जानते हैं कि आप सलमान खान और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म ‘सिकंदर’ के टिकट एडवांस में कब से बुक कर पाएंगे?
इस दिन से शुरू होगी एडवांस बुकिंग
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, सलमान खान की इस एक्शन फिल्म ‘सिकंदर’ की एडवांस बुकिंग मंगलवार यानी 25 मार्च, 2025 से शुरू होगी। दरअसल, बीते दिन रविवार को मुंबई में एक मल्टीप्लेक्स में बड़े ही शानदार अंदाज में ‘सिकंदर’ का ट्रेलर रिलीज किया गया था। उसी मल्टीप्लेक्स के बाहर लगे पोस्टर में बताया गया है कि फिल्म की एडवांस बुकिंग दो दिन बाद यानी 25 मार्च से शुरू हो जाएगी। हालांकि मेकर्स की तरफ से एडवांस बुकिंग पर फिलहाल अपडेट नहीं दिया गया है।
यह भी पढ़ें: सिकंदर ने रिलीज से पहले मेकर्स को किया मालामाल, USA में इतनी हुई एडवांस बुकिंग
इंडिया से पहले अमेरिका में की कमाई
बता दें कि ‘सिकंदर’ की एडवांस बुकिंग इंडिया में भले ही अभी तक शुरू नहीं हुई हो लेकिन अमेरिका में फिल्म पहले ही मोटी कमाई कर चुकी है। ई-टाइम्स की रिपोर्ट्स के मुताबिक सलमान खान की फिल्म ने यूएसए में 16,047 डॉलर की कमाई की है। ये रकम इंडियन करेंसी में 13 लाख 86 हजार से भी ज्यादा है। इसके अलावा सिकंदर को यहां 504 शोज मिले हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि सिनेमाघरों में रिलीज होने से पहले ‘सिकंदर’ की इंडिया में एडवांस बुकिंग कैसी होती है?
रविवार का दिन क्यों चुना?
बता दें कि आमतौर पर फिल्में सिनेमाघरों में शुक्रवार या फिर गुरुवार को एक दिन पहले ही रिलीज हो जाती हैं। हालांकि सलमान खान अपनी मच अवेटेड ‘सिकंदर’ को ईद के मौके पर 30 मार्च, रविवार को सिनेमाघरों में ला रहे हैं। इससे पहले उनकी फिल्म ‘टाइगर 3’ भी रविवार को दिवाली, 2023 के मौके पर रिलीज हुई थी। मेकर्स का कहना है कि उन्हें भरोसा है कि ‘सिकंदर’ की रिलीज के लिए रविवार का दिन परफेक्ट होगा क्योंकि इस दिन एक बड़ी छुट्टी होगी। खासतौर पर महाराष्ट्र में गुड़ी पड़वा की छुट्टी होगी। इसके बाद ईद सोमवार, 31 मार्च को मनाई जाएगी। कई केंद्रों पर मंगलवार, 1 अप्रैल और बुधवार, 2 अप्रैल को ईद की छुट्टी का असर दिखाई देगा। ऐसे में ‘सिकंदर’ को 6 अप्रैल तक अच्छी खासी कमाई करने का मौका मिल जाएगा।