Yodha, Sidharth Malhotra: बी-टाउन के मशहूर एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘योद्धा’ को लेकर खूब चर्चा में है। फैंस में भी इस फिल्म के लिए एक्साइटमेंट साफ देखी जा सकती है। वहीं, अब मेकर्स ने इस फिल्म के पोस्ट को रिलीज कर दिया है, लेकिन खास बात ये हैं कि ऐसा पहली बार हुआ है कि जब किसी हिंदी फिल्म के पोस्टर को 13 हजार फीट की ऊंचाई से लॉन्च किया गया हो।
View this post on Instagram
सिद्धार्थ मल्होत्रा ने भी शेयर किया पोस्टर का वीडियो
सिद्धार्थ मल्होत्रा की इस फिल्म के लिए अभी से बज बनना शुरू हो गया है। वहीं, अब इस फिल्म के पोस्टर को 13 हजार फीट की ऊंचाई से लॉन्च किया गया, जो अपने आप में बड़ी बात है। बता दें कि हिंदी सिनेमा में ऐसा पहली बार हुआ है कि जब किसी फिल्म के पोस्टर को इतनी ऊंचाई से रिलीज किया गया हो। अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर सिद्धार्थ मल्होत्रा ने भी इसका वीडियो जारी किया है।
View this post on Instagram
एक्टर ने लिखा ये कैप्शन
सिद्धार्थ मल्होत्रा ने इस पोस्टर वीडियो को शेयर करते हुए इसके कैप्शन में लिखा कि एयरड्रोपिंग थ्रिलर स्ट्रेट टू योर स्क्रीन्स, सुपर स्टोक्ड टू बी टेकिंग ऑफ ऑन दिस जर्नी विद यू ऑल, स्टे ट्यून्ड बीकोज #Yodha टीजर आउट ऑन 19 फरवरी, #Yodha इन सिनेमा मार्च 15। वहीं, अब इस मोशन पोस्टर के वीडियो पर यूजर्स भी जमकर कमेंट्स कर रहे हैं।
View this post on Instagram
यूजर्स कर रहे जमकर तारीफ
एक यूजर ने इस पर लिखा कि ये बहुत शानदार है। दूसरे यूजर ने लिखा कि ये सच में रियल है। तीसरे यूजर ने लिखा कि ये इतिहास रचने वाला है। एक और यूजर ने लिखा कि योद्धा- द ब्लॉकबस्टर। एक और यूजर ने लिखा कि बहुत शानदार। इस तरह के कमेंट्स अब यूजर इस मोशन पोस्टर वीडियो पर कर रहे हैं। वहीं, फैंस इस फिल्म के लिए बहुत एक्साइटेड हैं और इसके रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में अब देखने वाली बात ये होगी कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर क्या कमाल दिखा पाती है।
इस दिन सिनेमाघरों में होगी ‘योद्धा’ की एंट्री
हालांकि उम्मीद की जा रही है कि टिकट खिड़की पर ‘योद्धा’ जमकर अपनी पकड़ बनाकर रखेगा और खूब नोट लूटेगा, लेकिन अब वक्त ही बताएगा कि ये फिल्म दर्शकों पर किस तरह से अपना जादू चला पाती है। बता दें कि सिद्धार्थ मल्होत्रा की इस फिल्म को 15 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज किया जा रहा है।