Sidharth Malhotra Real Based Story Film: हिंदी सिनेमा की कई ऐसी फिल्में हैं, जो बेहद पॉपुलर हैं। कुछ फिल्में ऐसी भी हैं जो रियल बेस्ट स्टोरी पर बनी हैं। ऐसी ही एक फिल्म सिद्धार्थ मल्होत्रा की है। इस फिल्म ने ना सिर्फ दर्शकों का दिल और हिट हुई बल्कि इसका डायलॉग भी बेहद फेमस है। आज भी इस फिल्म को लोगों का उतना ही प्यार मिलता है। आइए जानते हैं कि हम किस फिल्म की बात कर रहे हैं?
फिल्म ‘शेरशाह’
दरअसल, हम जिस फिल्म की बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं बल्कि सिद्धार्थ मल्होत्रा की पॉपुलर फिल्म ‘शेरशाह’ है। इस फिल्म ने कमाल ही कर दिए थे। सिद्धार्थ मल्होत्रा की ये फिल्म भारतीय सेना के कैप्टन विक्रम बत्रा के बलिदान को दिखाती है। इस फिल्म में विक्रम बत्रा की लव स्टोरी से लेकर उनके संघर्ष को दिखाया गया है कि कैसे उन्होंने देश के लिए अपनी जान दे दी थी।
कौन थे विक्रम बत्रा?
विक्रम बत्रा की बात करें तो वो हिमाचल प्रदेश के पालमपुर के रहने वाले थे। उन्होंने अपने शौर्य से हर किसी का दिल जीत लिया था। विक्रम बत्रा ने महज 25 साल की उम्र में ही देश के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए थे। कारगिल युद्ध के टाइम पर विक्रम जम्मू-कश्मीर राइफल्स की 13वीं बटालियन में अधिकारी थे। विक्रम को श्रीनगर-लेह रास्ते के ठीक ऊपर मौजूद चोटी प्वायंट 5140 को जीतने का जिम्मा दिया गया था।
हिट हुआ ये डायलॉग
साल 1999 में जून 20 को विक्रम ने प्वाइंट 5140 पर कब्जा कर लिया था। इस दौरान बत्रा ने रेडियो पर मैसेज भेजा था। इसी दौरान विक्रम ने कहा था कि मेरी कंपनी का सक्सेस सिग्नल ‘दिल मांगे मोर’… विक्रम बत्रा के जज्बे पर ही फिल्म ‘शेरशाह’ को बनाया गया था। इस फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा ने विक्रम का रोल अदा किया था। सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ फिल्म में कियारा आडवाणी भी लीड रोल में थी। फिल्म ‘शेरशाह’ का डायलॉग ‘दिल मांगे मोर’… आज भी पॉपुलर है।
यह भी पढ़ें- Bigg Boss 19: दूसरे हफ्ते के टॉप 5 घरवाले कौन, क्या कहता है रैंकिंग पोल?