Shriya Pilgaonkar In Mandala Murders: नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज ‘मंडला मर्डर्स’ 25 जुलाई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी। इस सीरीज में वाणी कपूर, सुरवीन चावला और वैभव राज गुप्ता जैसे स्टार्स हैं। इन सभी के बीच जिस किरदार की सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है, वो हैं रुक्मिणी देवी जिसे श्रिया पिलगांवकर ने निभाया है। 8 एपिसोड्स वाली इस सीरीज की शुरुआत उन्हीं से होती है। ‘मंडला मर्डर्स’ में श्रिया का किरदार छोटा है लेकिन कम स्क्रीन स्पेस में उन्होंने जो दमदार रोल प्ले किया है, उससे वह टॉक ऑफ द टाउन बनी हुई हैं। जिस मुकाम को वह पिछले 10 साल से पाना चाहती थीं, वह उन्हें इस सीरीज ने दिला दिया है।
सुपरस्टार्स की बेटी होकर भी करियर नहीं रहा आसान
कम लोगों को ही पता होगा कि श्रिया पिलगांवकर टीवी के पॉपुलर सेलिब्रिटी कपल सचिन पिलगांवकर और सुप्रिया पिलगांवकर की बेटी हैं। सचिन और सुप्रिया ने अपने जमाने में टीवी से लेकर फिल्मों और रियलिटी शो तक खूब नाम कमाया है। वहीं फिल्म ‘नदियां के पार’ में सचिन के किरदार को कोई नहीं भूल सकता। स्टारकिड होने के बावजूद श्रिया पिलगांवकर का करियर आसान नहीं रहा। कई साल स्ट्रगल करने के बाद अब जाकर उन्हें वो पहचान मिली है, जिसकी वह कई साल पहले से हकदार थीं।
शाहरुख की फिल्म से किया था डेब्यू
श्रिया पिलगांवकर के फिल्मी करियर पर नजर डालें तो उन्होंने शाहरुख खान की फिल्म ‘फैन’ से इंडस्ट्री में कदम रखा था। ये फिल्म साल 2016 में रिलीज हुई थी। फिल्म में श्रिया ने नेहा नाम की लड़की का किरदार प्ले किया था। हालांकि फिल्म फ्लॉप रही थी। श्रिया को प्राइम वीडियो की सीरीज ‘मिर्जापुर’ के पहले सीजन में देखा गया। इस सीरीज में उन्होंने स्वीटी गुप्ता का किरदार प्ले किया था, जो अली फजल के अपोजिट नजर आई थीं। ये सीरीज उनके करियर की टर्निंग प्वाइंट साबित हुई।
यह भी पढ़ें: Mandala Murders नेटफ्लिक्स पर आते ही बनी नंबर वन, 3 कारणों से सीरीज को न करें अनदेखा
श्रिया पिलगांवकर का करियर
श्रिया पिलगांवकर ने अपने एक्टिंग करियर को लगातार जारी रखा। उन्हें मिर्जापुर ने पहचान दिलाई लेकिन उसके बाद आई फिल्मों में वह कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकीं। श्रिया को फिल्म ‘ड्राई ड्राई’, ‘हाउस अरेस्ट’, ‘द ब्रोकेन न्यूज’, ‘छल कपट’ और ‘ताजा खबर’ जैसी सीरीज में देखा गया। अब वह ‘मंडला मर्डर्स’ से पॉपुलैरिटी बटोर रही हैं।