बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर की फिल्म ‘स्त्री 2’ पिछले साल 2024 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी जिसे दर्शकों का जबरदस्त रिस्पांस मिला था। ये फिल्म साल 2018 में आई ‘स्त्री’ का सीक्वल थी। फिल्म में श्रद्धा को खूब पसंद किया गया था। हाल ही में फिल्म के डायरेक्टर अमर कौशिक ने फिल्म में श्रद्धा कपूर की कास्टिंग को लेकर बात की। उन्होंने कहा कि प्रोड्यूसर दिनेश विजान ने उनसे कहा था कि श्रद्धा कपूर चुड़ैल की तरह हंसती हैं। उनका ये वीडियो सामने आने के बाद एक्ट्रेस के फैंस भड़क गए हैं और दिनेश विजान को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल कर रहे हैं।
दिनेश वजानी को फ्लाइट में मिली थीं श्रद्धा
कोमल नाहटा के पॉडकास्ट में डायरेक्टर अमर कौशिक ने ‘स्त्री 2’ को लेकर बात की। इस दौरान उन्होंने कहा कि फिल्म में श्रद्धा कपूर की एंट्री का पूरा श्रेय दिनेश विजान को जाता है। वीडियो में वह कहते हैं, ‘दिनेश विजान एक बार फ्लाइट में थे, जहां उन्हें श्रद्धा मिली थीं। उनकी कुछ हंसी थी..दिनेश ने मुझसे कहा कि श्रद्धा जब हंसती है तो बिल्कुल स्त्री की तरह..सॉरी चुड़ैल की तरह हंसती हैं।’
यह भी पढ़ें: खतरों के खिलाड़ी 15′ इस दिन से होगा शुरू, देखें टाइम के साथ कंटेस्टेंट्स की टेंटेटिव लिस्ट
वीडियो में अमर कौशिक हाथ जोड़कर श्रद्धा कपूर को सॉरी बोलते हैं। इसके बाद आगे कहते हैं, ‘दिनेश विजान ने मुझे ऐसा कुछ बोला था कि श्रद्धा की हंसी वैसी ही है। चुड़ैल बोला था या कुछ और मैं श्योर नहीं हूं। जब मैं श्रद्धा कपूर से मिला था तो मैंने सबसे पहले उनसे उनकी हंसी के बारे में पूछा था और उन्हें उनसे हंसने के लिए कहा था।’
First Apar, now him?! Is this some new trend where men from her own films diss her publicly? This is how you talk about your leading lady?? First they promoted the film on her name and after that talking sh!t!
Shraddha deserves better team members!!pic.twitter.com/l1a1GXDjSZ— 💭 (@shraddhafan_grl) April 5, 2025
वीडियो देखकर भड़के एक्ट्रेस के फैंस
उधर, सोशल मीडिया पर वीडियो सामने आने के बाद श्रद्धा कपूर के फैंस भड़क गए हैं। उन्होंने प्रोड्यूसर दिनेश विजान और अमर कौशिक को ट्रोल करना शुरू कर दिया है। एक यूजर ने लिखा, ‘पहले आप उनके नाम पर फिल्म को प्रमोट कर लो, करोड़ों रुपये कमा लो, फिर इंटरव्यू में उनका मजाक उड़ा दो।’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘आप श्रद्धा कपूर के फैन हों या नहीं लेकिन अपनी लीडिंग लेडी के लिए पब्लिकली ऐसा बोलना बहुत घिनौना और अपमानजनक है। बेहद शर्मनाक’
Shraddha was cast in stree because she smiles like a chudail- amar kaushik 😭😭 pic.twitter.com/BIt69NLrlJ
— vardaan🏹 (@vardaanvibe) April 5, 2025
atp she really shouldn’t be doing stree 3 or be part of any cameos in their horror franchise. this is so disrespectful even if you’re her fan or not but saying such insensitive remarks for a woman is cheap https://t.co/Zjgm8212m5
— യ (@shshshhle) April 5, 2025
एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘इस वक्त श्रद्धा कपूर को स्त्री 3 नहीं करनी चाहिए। या फिर उनकी हॉरर फ्रेंचाइजी में किसी कैमियो का हिस्सा नहीं बनना चाहिए। ये अपमानजनक बात है। चाहें आप उनके फैन हों या नहीं लेकिन ऐसे कमेंट करना बहुत आसान है।’ गौरतलब है कि ‘स्त्री 2’ की सफलता के बाद ‘स्त्री 3’ अनाउंस कर दी गई है। ये फिल्म 13 अगस्त, 2027 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।