श्रद्धा कपूर और आदित्य रॉय कपूर के फैंस के लिए एक गुड न्यूज आ रही है। इन दोनों को एक बार फिर स्क्रीन शेयर करने का मौका मिल सकता है। इन दोनों को साथ देखने के लिए वैसे भी इनके चाहने वाले बेताब रहते हैं। श्रद्धा कपूर और आदित्य रॉय कपूर ने ‘आशिकी 2’ और ‘ओके जानू’ में साथ काम किया है। इस दौरान दोनों के रियल लाइफ रोमांस के चर्चे भी खूब सुनने को मिले।
श्रद्धा और आदित्य करेंगे मोहित सूरी की फिल्म में काम?
कहा जाता है कि ये दोनों डेट कर रहे थे। हालांकि, श्रद्धा और आदित्य ने कभी भी अपनी डेटिंग रूमर्स को कन्फर्म नहीं किया। वहीं, दोनों के ब्रेकअप की खबरें भी सामने आ गईं। श्रद्धा और आदित्य की जोड़ी फैंस को इतनी पसंद थी कि इनके ब्रेकअप ने सभी का दिल तोड़ दिया। जब अनंत अंबानी के प्री-वेडिंग फंक्शन्स में ये दोनों साथ दिखे थे, तब इनके चाहने वालों को जो राहत मिली थी वो एक बार फिर मिल सकती है।
View this post on Instagram---विज्ञापन---
मोहित ने श्रद्धा और आदित्य को सुनाई स्क्रिप्ट
अब पिंकविला की एक रिपोर्ट के मुताबिक, मोहित सूरी श्रद्धा और आदित्य को साथ लाने की कोशिश कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि वो एक लव स्टोरी पर काम कर रहे हैं और इसके लिए उन्होंने श्रद्धा और आदित्य को अप्रोच किया है। ये फिल्म अगले साल यानी 2026 को फ्लोर पर आएगी। अब डायरेक्टर ने इन दोनों स्टार्स को फिल्म का बेसिक आईडिया भी दे दिया है और स्क्रिप्ट को पूरा कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: क्या ‘की एंड का’ का आने वाला है सीक्वल? अर्जुन कपूर ने इंस्टाग्राम पर दिया हिंट
एकता कपूर प्रोड्यूस कर सकती हैं फिल्म
कहा जा रहा है कि ये अभी शुरुआती स्टेज पर है। इस साल के आखिर तक पता चल जाएगा कि ये दोनों बड़े पर्दे पर फिर साथ आ रहे हैं या नहीं? हालांकि, अभी सिर्फ बातचीत चल रही है और अगर बात बन जाती है, तो इसे एकता कपूर प्रोड्यूस कर सकती हैं। यानी अभी तक कुछ भी कन्फर्म नहीं है। वहीं, अगर ये दोनों साथ काम करने के लिए राजी हो जाते हैं, तो ये इनके फैंस के लिए विजुअल ट्रीट होगी।