---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

‘तुम्हारे बिना जीना आसान नहीं…’, मशहूर फिल्ममेकर Shoojit Sircar किसे याद कर हुए इमोशनल?

शूजित सरकार सोशल मीडिया पर एक ओपन लेटर लिखकर अपने दिवंगत दोस्त को याद कर भावुक हो गए हैं। दोस्त को खोने के बाद फिल्ममेकर को खालीपन में जीना आसान नहीं लग रहा।

Author Edited By : Ishika Jain Updated: Apr 29, 2025 16:50
Shoojit Sircar
Shoojit Sircar File Photo

मशहूर फिल्ममेकर शूजित सरकार आज बेहद इमोशनल हो गए हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर किसी को याद करते हुए एक भावुक पोस्ट शेयर किया है। दरअसल, उनके खास दोस्त और एक्टर इरफान खान के निधन को आज 5 साल हो गए हैं। आज ही के दिन साल 2020 में इरफान खान का कैंसर के चलते निधन हो गया था। आज एक्टर की डेथ एनिवर्सरी है और ऐसे में शूजित सरकार ने एक्टर इरफान खान को याद कर उन्हें एक ओपन लेटर लिखा है।

शूजित सरकार इरफान खान को लिखा ओपन लेटर

शूजित सरकार ने फिल्म ‘पीकू’ की शूटिंग के दौरान की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इन यादों के साथ शूजित सरकार ने लिखा, ‘डिअर इरफान, दोस्त, तुम जहां भी हो, मुझे पता है कि तुम ठीक हो और शायद वहां तुमने कई नए दोस्त बनाए हैं। मुझे यकीन है कि लोगों को आपके चार्म से प्यार हो गया होगा, जैसा कि हम सभी को हुआ है। यहां, मैं ठीक हूं, लेकिन इरफान एक बात शायद तुम नहीं जानते होंगे- तुम्हें यहां कितना प्यार और याद किया जाता है। तुम चौंक जाओगे।’

---विज्ञापन---

शूजित सरकार को शता रही दोस्त इरफान खान की याद

शूजित सरकार ने पुरानी बातों को याद करते हुए लिखा, ‘मुझे हमारे झाल मुरी सेशन और जो हंसी शेयर की है उसकी याद आती है। जिंदगी के मैजिक पर आपके डिस्कशन हमेशा फैसिनेटिंग होते थे। मैं उन मोमेंट्स को संजोता हूं। जब तुम लंदन में थे, तो अध्यात्म और विज्ञान के बारे में हमारी लंबी बातचीत याद है? वो बातें बेहद गहरी थीं। तुमने जो बुक्स रिकमेंड की थीं, वो मेरे पास हैं और मैं अक्सर जिंदगी और मौत पर हमारी बातचीत के बारे में सोचता हूं। तुम्हारी स्माइल और वो तुम्हारी रहस्यमयी आंखें, मेरी मेमोरी में बसी हैं। तुम्हारे बिना हर दिन जीना आसान नहीं है; यहां एक बहुत बड़ा खालीपन है।’

यह भी पढ़ें: इंस्टाग्राम के बाद क्या टीवी शोज को भी पाकिस्तानी एक्ट्रेस ने कहा अलविदा? नेगेटिविटी से बिगड़ी फिजिकल हेल्थ

इरफान खान के परिवार का ख्याल रख रहे शूजित सरकार

शूजित सरकार आगे इरफान खान को उनके परिवार का हाल बताया है। फिल्ममेकर ने लिखा, ‘इरफान, मैं तुम्हें बताना चाहता था कि बाबिल और अयान अच्छा कर रहे हैं। बाबिल और मैं साथ में फुटबॉल खेलते हैं और मैं उसके लिए गार्जियन जैसा बन गया हूं। चिंता मत करो, मैं उसका ध्यान रखता हूं। सुतापा और मैं अक्सर बात करते हैं। मैंने और रोनी ने अभी-अभी बाबिल के साथ एक फिल्म प्रोजेक्ट पूरा किया है। वो एक फाइन आर्टिस्ट बनता जा रहा है और धीरे-धीरे इंडस्ट्री में अपनी जगह बना रहा है। मुझे यकीन है कि वो सही रास्ते पर है, जैसा तुमने हमेशा सोचा था। मैं जानता हूं कि तुम जहां भी हो, वहां से हमें देख रहे हो और ये एक राहत है। बात करने के लिए बहुत कुछ है, लेकिन अभी के लिए, मैं बस अलविदा कहूंगा, दोस्त। ढेर सारा प्यार। शूजित दा।’

HISTORY

Edited By

Ishika Jain

First published on: Apr 29, 2025 04:50 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें