---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

‘शोले को दोबारा…’, Sholay के सीक्वल पर क्या बोले डायरेक्टर रमेश सिप्पी?

Sholay Sequel: फिल्म 'शोले' को आज भी वैसा ही प्यार मिलता है, जैसा सालों पहले मिलता था. इस बीच रमेश सिप्पी ने इसके सीक्वल पर बात की है. आइए जानते हैं कि क्या फिल्म का सीक्वल बनेगा या नहीं?

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Nancy Tomar Updated: Nov 19, 2025 20:04
Sholay
Sholay. image credit- social media

Sholay Sequel: बॉक्स ऑफिस पर फिल्मों का आना-जाना लगा रहता है. हिंदी सिनेमा की कई ऐसी फिल्में हैं, जो आज भी लोगों के दिलों पर राज करती हैं. ऐसी ही एक फिल्म है ‘शोले’, जिसकी रिलीज को 50 साल हो गए हैं, लेकिन ये फिल्म आज भी लोगों के दिलों पर राज कर रही है. इस बीच अब रमेश शिप्पी ने फिल्म ‘शोले’ के सीक्वल पर अपनी राय रखी है. आइए जानते हैं कि क्या इस फिल्म का सीक्वल आएगा या नहीं?

रमेश सिप्पी ने क्या कहा?

फ्री प्रेस जर्नल को दिए एक इंटरव्यू में रमेश सिप्पी ने फिल्म ‘शोले’ के सीक्वल पर बात की. इस दौरान रमेश ने कहा कि इसको लेकर बातें होती रहती हैं, लेकिन मुझे नहीं लगता कि इस फिल्म का सीक्वल बनना चाहिए. रमेश ने कहा कि मैं जो बनाना चाहता था और मुझे जो बनाना था, वो मैं बना चुका हूं. फिर फिल्म के रीमेक और सीक्वल का कोई मतलब नहीं है.

---विज्ञापन---

मुझे ये बिल्कुल समझदारी नहीं लगती- रमेश

रमेश ने आगे कहा कि फिल्म के सीक्वल के कॉन्सेप्ट को भी समझना होगा. अमजद खान और संजीव कुमार अब हमारे बीच नहीं हैं. अमदज खान एक बेहद अहम रोल है. संजीव का रोल फिर भी कोई कर सकता है, लेकिन गब्बर को तो बिल्कुल नहीं. इसलिए मुझे ये बिल्कुल समझदारी नहीं लगती.

फिल्म की रिलीज को 50 साल पूरे

रमेश ने कहा कि कुछ लोगों की सोच अलग हो सकती है, लेकिन मुझे पर्सनली लगता है कि फिल्म शोले को दोबारा नहीं बनाया जा सकता. मैं इसे दोबारा नहीं बना पाऊंगा. ऐसा नहीं है कि मैं इसके खिलाफ हूं, लेकिन मैंने इसके बारे में उस तरह से कभी सोचा ही नहीं है. बता दें कि फिल्म शोले को रिलीज हुए 50 साल पूरे हो गए हैं.

---विज्ञापन---

दोबारा रिलीज हो रही फिल्म

इस खास मौके पर इसे दोबारा रिलीज किया जा रहा है. फिल्म 12 दिसंबर 2025 को पूरे भारत में 1500 स्क्रीन पर रिलीज होगी. देखने वाली बात होगी कि इस फिल्म को दोबारा वैसा ही प्यार मिलता है या नहीं?

यह भी पढ़ें- Mastiii 4 पर चली सेंसर बोर्ड की कैंची, रिलीज से पहले होंगे बड़े बदलाव, मिला ‘ए’ रेटेड सर्टिफिकेट

First published on: Nov 19, 2025 08:04 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.