फेमस टीवी एक्ट्रेस शाइनी दोशी ने अपने हालिया इंटरव्यू में पर्सनल लाइफ से जुड़े सभी सीक्रेट एक साथ रिवील कर दिए हैं। एक्ट्रेस ने अपने बचपन की बदसूरत यादों के साथ-साथ जवानी के दिनों में मिले धोखों तक पर बात की है। पिता ने तो बचपन में ही एक्ट्रेस का साथ छोड़ दिया था। वहीं, जब बात प्यार की आई, तब भी शाइनी दोशी का दिल बुरी तरह से टूटा था। उनका 7 साल लम्बा रिश्ता इस कदर टूटा कि एक्ट्रेस पूरी तरह बिखर गई थीं।
7 साल के रिश्ते में शाइनी दोशी को मिला धोखा
एक्ट्रेस ने रिवील किया है कि वो एक लड़के को 7 साल से डेट कर रही थीं और वो मुंबई से नहीं, बल्कि गुजरात से था। इसके बाद से पूछा गया कि उनका ये रिश्ता क्यों टूटा? तो शाइनी दोशी ने बताया कि चीटिंग के बाद उनका ब्रेकअप हुआ था। शाइनी ने रिवील किया कि एक लड़की के साथ उन्होंने अपने एक्स बॉयफ्रेंड को पकड़ा था और फिर कई नाम आते रहे। यानी एक्ट्रेस को उनके एक्स बॉयफ्रेंड ने कई लड़कियों के साथ चीट किया था।
लगभग 1 साल तक डिप्रेशन में थीं एक्ट्रेस
आपको बता दें, इस धोखे के बाद शाइनी दोशी पूरी तरह से बिखर गई थीं और करीब 1 साल तक डिप्रेशन में थीं। शाइनी ने कहा कि उस जमाने में तो पता भी नहीं चलता था कि डिप्रेशन है। आप सिर्फ रोते थे और सोचते थे कि कुछ करने का मन नहीं कर रहा है। उनके लिए एक वक्त बहुत ही बुरा था क्योंकि उन्हें काम भी करना था, पैसे भी कमाने और अपनी मम्मी और भाई को भी देखना था। ऊपर से जब बॉयफ्रेंड ने चीट किया तो एक्ट्रेस ऑडिशन में जाकर ब्लेंक हो जाती थीं और वो डायलॉग्स नहीं बोल पाती थीं। जब चौथी बार वो डायलॉग्स नहीं बोल पाईं तो घर जाकर मम्मी से बात करते हुए खूब रोई थीं।
मां के एक सवाल से एक्ट्रेस ने बदला था अपना फैसला
शाइनी दोशी चीटिंग के बावजूद बॉयफ्रेंड के पास वापस जाना चाहती थीं। वो सोचती थीं कि चीटिंग है तो कोई बात नहीं, हो जाएगा सब ठीक। हालांकि, एक्ट्रेस को एक दिन उनकी मां ने बैठकर समझाया और कहा- ‘तू आज रोएगी तो चलेगा, लेकिन पूरी जिंदगी रोएगी तो नहीं चलेगा। तो आज रो ले जितना रोना है। फैसला तुम्हारा है, अगर तू उस जिंदगी को चुनती है, तो तू मेरी जैसी जिंदगी जिएगी। क्या तुझे मेरी जैसी जिंदगी जीनी है?’ एक्ट्रेस ने तुरंत जवाब दिया ‘नहीं’। इसके बाद एक्ट्रेस ने ये भी खुलासा किया उस वक्त उनके पास काउंसलिंग करवाने के पैसे भी नहीं थे। ऐसे में वो अपनी बेस्ट फ्रेंड से ही बात करती थीं। जब भी शाइनी दोशी को कोई प्रॉब्लम होती थी, तो वो बेस्ट फ्रेंड के पास जाती थीं और आज भी वही करती हैं।