Shilpa Shirodkar In Bigg Boss 18: बिग बॉस 18 का मीडिया राउंड इस वक्त चर्चा में बना हुआ है, जो आज रात टेलीकास्ट किया जाएगा। शो के टॉप 7 कंटेस्टेंट्स मीडिया के तीखे सवालों का सामना करते हुए दिखाई देंगे। इस दौरान शिल्पा शिरोडकर पर उनके रिश्तों और सेल्फ रिस्पेक्ट को लेकर सवाल किया गया। दरअसल, बिग बॉस 18 में शिल्पा को करणवीर मेहरा और विवियन डीसेना की मां का टैग दिया गया है। 50-50 दिन वाली बात बोले जाने को लेकर मेकर्स पहले ही शिल्पा पर सवाल उठा चुके हैं। अब मीडिया ने उनके उलझे रिश्ते को एक्सपोज किया है। आइए जानते हैं कि शिल्पा शिरोडकर से क्या सवाल पूछा गया?
सॉरी बोलने पर उठा सवाल
बिग बॉस 18 का अपकमिंग प्रोमो सामने आ गया है। इस प्रोमो में मीडिया ने शिल्पा शिरोडकर से करण और विवियन से जुड़ा सवाल किया है। उनसे सवाल पूछा जाता है, ‘शिल्पा आप इतनी सीनियर एक्ट्रेस रही हैं। आपका सेल्फ कॉन्फिडेंस कहां गया और आपकी कोई सेल्फ रिस्पेक्ट है या नहीं।’ उनसे पूछा जाता है, ‘विवियन आपसे हाथ जोड़कर बोल चुके हैं कि आप यहां मिली हैं, बाहर मत मिलना। करण आपको बार-बार समझा रहे हैं। फिर भी 14 हफ्ते बाद आपने विवियन से सॉरी बोला?’
यह भी पढ़ें: Rajat Dalal की सबसे बड़ी गलती क्या? मीडिया के तीखे सवालों ने कर दिया एक्सपोज
इसका जवाब देते हुए शिल्पा शिरोडकर कहती हैं, ‘सॉरी बोलने से कोई इंसान छोटा नहीं होता। मैं उन्हें एटीट्यूड नहीं दिखाना चाहती।’ उनसे पूछा जाता है, ‘विवियन ने आपसे किचन में कहा था कि अपना सॉरी अपने पास रखो। यह बात करण को बहुत बुरी लगी। क्या आपको बुरा नहीं लगा?’ इस पर शिल्पा कहती हैं, ‘मैं उनकी तरह बन गई तो उनमें और मुझमें क्या फर्क होगा।’
Media Press Conference – Shilpa Shinde questioned related to Vivian & Karanveer.pic.twitter.com/OHwOd6vday
— #BiggBoss_Tak👁 (@BiggBoss_Tak) January 13, 2025
इन 3 कारणों से उठे सवाल
सलमान खान ने शो के दौरान शिल्पा शिरोडकर को कई बार महान होने का टैग दिया है। मेकर्स से लेकर घरवाले तक उन पर आरोप लगाते आए हैं कि वह करण और विवियन के भरोसे गेम खेल रही हैं। फैंस की नजर में यह बात सही साबित भी हुई है क्योंकि शिल्पा करण और विवियन के अलावा कभी किसी मुद्दे को लेकर चर्चा में नहीं आई हैं।
विवियन से कई बार बोला सॉरी
विवियन कभी भी शिल्पा को भाव नहीं देते लेकिन शिल्पा ने फिर भी कहा कि वह 50 दिन करण को देंगी और 50 दिन विवियन को। इसके अलावा जब विवियन ने शिल्पा की 50 दिन वाली स्टेटमेंट पर सवाल उठाया तब शिल्पा ने उन्हें सॉरी बोला। विवियन कई बार कह चुके हैं कि वह शिल्पा के साथ कोई भी कनेक्शन नहीं रखना चाहते हैं। इसके बावजूद शिल्पा विवियन को लगातार सॉरी बोलती रहीं। शिल्पा के इस बिहेवियर से करण काफी नाराज हुए थे।