Shikhar Dhawan: इस वक्त बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन चर्चा में बने हुए हैं। शिखर ने इंटरनेशनल और डोमेस्टिक क्रिकेट से संन्यास ले लिया है, जिसके बाद से ही वो सुर्खियों में छाए हुए हैं। क्रिकेटर ने रिटायरमेंट की अनाउंसमेंट क्या की कि शिखर को लेकर चर्चा होने लगी कि अब वो फिल्मों में अपना हाथ आजमाएंगे? ऐसी चर्चा इसलिए भी हो रही है क्योंकि सोशल मीडिया पर अक्सर शिखर की रील्स वायरल होती रहती हैं।
किस क्षेत्र में अपनी आगे की शुरुआत करेंगे धवन?
शिखर धवन ने हिंदुस्तान टाइम्स के साथ एक इंटरव्यू में अपने इस फैसले पर बात की। साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि उनका अगला कदम क्या होगा? इस बारे में बात करते हुए शिखर ने कहा कि ये मुश्किल नहीं लेकिन इमोशनल जरूर है। उन्होंने कहा कि वो प्यार की भावना जैसा फील कर रहे हैं। इस इंटरव्यू में जब शिखर से पूछा गया कि अब वो किस क्षेत्र में अपनी आगे की शुरुआत करेंगे? इस पर उन्होंने कहा कि मैं पहले से ही 20 रुपये कमा रहा हूं, तो फिर मैं क्यों ऐसा करूंगा, जिससे 15 रुपये की कमाई होगी। शिखर का कहना है कि वो कुछ नया और बड़ा करना चाहते हैं।
View this post on Instagram
---विज्ञापन---
अपनी बायोपिक में काम करना चाहते हैं धवन
इसी इंटरव्यू में जब उनसे उनकी बायोपिक को लेकर पूछा गया कि अगर उनकी बायोपिक बनी तो क्या वो अपना किरदार निभाएंगे या किस एक्टर को इस रोल में देखना चाहेंगे? इस पर उन्होंने कहा कि अगर मैं फिल्म में कुछ जोड़ पाया, तो जरूर एक्टिंग करना पसंद करूंगा।
अक्षय कुमार या रणवीर सिंह को अपनी फिल्म में देखना चाहते हैं क्रिकेटर
हालांकि अगर मेरी बायोपिक में कोई और एक्टर होता है, तो उसमें अक्षय कुमार या रणवीर सिंह को देखना वो पसंद करेंगे। गौरतलब है कि जैसे ही टीम इंडिया के सबसे खतरनाक सलामी बल्लेबाजों में से एक शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान किया, तो फैंस भी मायूस हो गए। बता दें कि धवन ने जिस वीडियो को शेयर करते हुए अपने संन्यास का ऐलान किया है, उसमें वो थोड़े इमोशनल भी नजर आए। यूजर्स ने भी इस वीडियो पर जमकर कमेंट्स किए।
सभी ने दी बधाई
जैसे ही शिखर धवन ने अपने रिटायरमेंट का ऐलान किया, तो क्रिकेटर को बीसीसीआई, टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर और टीम के अन्य साथियों की ओर से शुभकामनाएं भी दी गईं। सोशल मीडिया पर सभी ने पोस्ट के जरिए शिखर धवन को चैंपियन खिलाड़ी बताया। साथ ही सभी ने उन्हें आगे की लाइफ के लिए बधाई दी। हालांकि अब देखने वाली बात ये होगी कि शिखर धवन किस दिशा में अपनी नई शुरुआत करेंगे?
💬💬 𝙄 𝙘𝙖𝙧𝙧𝙮 𝙬𝙞𝙩𝙝 𝙢𝙚 𝙘𝙤𝙪𝙣𝙩𝙡𝙚𝙨𝙨 𝙢𝙚𝙢𝙤𝙧𝙞𝙚𝙨 𝙖𝙣𝙙 𝙜𝙧𝙖𝙩𝙞𝙩𝙪𝙙𝙚
As Shikhar Dhawan retires from International and Domestic cricket, we wish him all the very best for the road ahead 👏👏@SDhawan25 | #TeamIndia pic.twitter.com/nH5DVTHraP
— BCCI (@BCCI) August 24, 2024
यह भी पढ़ें- एक्ट्रेस पायल मुखर्जी कौन? जो हमले के बाद आईं लाइव, रो-रोकर सुनाई घटना की आपबीती