Shehnaaz Gill Visits Badrinath With Rumored Boyfriend: पॉपुलर एक्ट्रेस शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) बद्रीनाथ धाम के दर्शन करने पहुंची हुई हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर उनकी कुछ तस्वीरें भी सामने आई थीं जिन पर फैंस ने खूब प्यार लुटाया। वहीं, अब बद्रीनाथ से उनके कुछ वीडियो वायरल हो रहे हैं। इन वीडियो को देखने के बाद शहनाज के फैंस भी शॉक्ड रह गए। क्योंकि अब एक वीडियो ने शहनाज की पोल खोल दी है। वो अकेले बद्रीनाथ धाम के दर्शन करने नहीं पहुंची बल्कि उनके साथ वहां कोई और भी मौजूद है।
यह भी पढ़ें: इन सात फिल्मों से Aryan Khan का रहा गहरा नाता, बाप-बेटे ने साथ मिलकर कमाए करोड़ों रुपये
वीडियो ने खोली पोल
अब सभी को पता चल गया है कि शहनाज गिल के साथ उनके रूमर्ड बॉयफ्रेंड भी बद्रीनाथ (Badrinath) गए हुए हैं। हालांकि, एक्ट्रेस ने ऐसी कोई तस्वीर शेयर नहीं की जिससे किसी को इसका पता चले। न ही उनके रूमर्ड बॉयफ्रेंड इसे लेकर सोशल मीडिया पर कुछ पोस्ट किया है। लेकिन अब एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है इसमें राघव जुयाल (Raghav Juyal) और शहनाज गिल साथ में दर्शन करते हुए दिखाई दे रहे हैं। जहां राघव का चेहरा साफ नजर आ रहा है वहीं, शहनाज ने अपने फेस को पूरी तरह से कवर किया हुआ है।
#RaghavJuyal pic.twitter.com/FOFYKr0AVH
---विज्ञापन---— Raghav juyal Team (@Raghav_Updates) November 7, 2023
यह भी पढ़ें: बद्रीनाथ धाम पहुंची Shehnaaz Gill, एक्ट्रेस ने शेयर की लेटेस्ट फोटोज
राघव के साथ दिखीं शहनाज
हालांकि, वो पहचान में आ रही हैं क्योंकि उन्होंने खुद इन कपड़ों में अपनी तस्वीरें शेयर की थीं। अब इस वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया पर एक बार फिर राघव जुयाल और शहनाज गिल की डेटिंग रूमर्स तेज हो गई हैं। सभी लोग यही सोच रहे हैं कि अगर इन्होंने इस बात को छिपाया है तो मतलब दाल में कुछ काला है। ऐसे में अब लोगों का शक और भी गहरा हो गया है।
एक साथ लिया आशीर्वाद
बता दें, इन दोनों ने सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan) में साथ काम किया है। इसी फिल्म के दौरान इन दोनों की डेटिंग रूमर्स फैली। अक्सर इन्हें साथ देखा जाता था। ऐसे में फैंस को लगा कि शायद शहनाज- सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) की डेथ के बाद अब मूव ऑन कर गई हैं। जिसकी वजह से एक्ट्रेस को सोशल मीडिया पर कई बार ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ा। वहीं, अपनी डेटिंग रूमर्स से इंकार करने वाले राघव और शहनाज को एक साथ भगवान का आशीर्वाद लेता देख फैंस भी कंफ्यूज हो गए हैं।