---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Bigg Boss 19: Shehbaz Badesha की सीक्रेट रूम से वायरल हुई तस्वीर, क्या Shehnaaz Gill के भाई की होगी एंट्री?

Bigg Boss 19: शहबाज बदेशा की 'बिग बॉस सीजन 19' में एंट्री को लेकर खबरें सामने आ रही हैं। शहबाज की सीक्रेट रूम से फोटो वायरल हो गई है। इसका सच क्या है? चलिए जानते हैं।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Ishika Jain Updated: Aug 26, 2025 14:25
Bigg Boss 19
'बिग बॉस सीजन 19' के सीक्रेट रूम में हैं शहबाज बदेशा? (Photo Credit- Social Media)

Bigg Boss 19: सलमान खान के रियलिटी शो ‘बिग बॉस सीजन 19’ में एक मजेदार ट्विस्ट आ सकता है। इस बार ‘बिग बॉस’ ने भले ही कंटेस्टेंट्स से जुड़ी सारी डोर काट दी हैं। फिर भी वो ऑडियंस को हैरान करने में कामयाब हो रहे हैं। पहले ही दिन ‘बिग बॉस’ ने एक कंटेस्टेंट को आपसी सहमति से एलिमिनेट कर दिया। हालांकि, फरहाना भट्ट शो से आउट नहीं हुईं, बल्कि ‘बिग बॉस’ ने उन्हें सीक्रेट रूम में डाल दिया है। अब ऐसा लग रहा है कि ये सीक्रेट रूम और भी कई राज छुपाए हुए है। दरअसल, अब इस सीक्रेट रूम से फरहाना भट्ट के अलावा एक और कंटेस्टेंट बाहर आ सकता है।

क्या ‘बिग बॉस 19’ में होगी शहबाज की एंट्री?

सोशल मीडिया पर अब एक फोटो वायरल हो रही है। इस फोटो में शहनाज गिल के भाई शहबाज बदेशा दिखाई दे रहे हैं। ये वायरल फोटो देखकर आप भी चौंक जाएंगे क्योंकि इसमें शहबाज बदेशा ‘बिग बॉस’ के घर में दिखाई दे रहे हैं। वो बाकी कंटेस्टेंट्स के साथ नहीं, बल्कि सीक्रेट रूम में बैठे हुए नजर आ रहे हैं। इस फोटो को देखकर अब फैंस ने कयास लगाने शुरू कर दिए हैं कि शहबाज बदेशा की जल्द ही ‘बिग बॉस 19’ में एंट्री होने वाली है। सोशल मीडिया पर इस तस्वीर को देखकर फैंस ने एक्साइटमेंट दिखानी भी शुरू कर दी है।

---विज्ञापन---

क्या है शहबाज की सीक्रेट रूम वाली फोटो की सच्चाई?

हालांकि, सच कुछ लोगों का दिल तोड़ सकता है। आपको बता दें, शहबाज बदेशा फिलहाल किसी सीक्रेट रूम में नहीं हैं और उनकी ‘बिग बॉस 19’ में एंट्री नहीं होगी। जो फोटो वायरल हो रही है, वो खुद इस बात का सबूत है कि अभी शहबाज बदेशा बीबी हाउस का हिस्सा नहीं हैं। अगर आप ध्यान से फोटो देखेंगे, तो आपको पता चलेगा कि इसमें शहबाज उन्हीं कपड़ों में नजर आ रहे हैं, जो उन्होंने ग्रैंड प्रीमियर एपिसोड में पहने थे। साथ ही सीक्रेट रूम में जो टीवी चल रहा है, उसमें सलमान खान भी पुराने कपड़ों में दिख रहे हैं।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19 के कौन हैं 7 सुपर एक्टिव कंटेस्टेंट्स? शो के शुरू में ही जमाई धाक

बसीर अली पर भड़के शहबाज

इससे साबित होता है कि ये तस्वीर पुरानी है और एंट्री से पहले शहबाज को उस रूम में बिठाया गया होगा। यानी उनकी शो में एंट्री की खबर झूठी है। आपको बता दें, शहबाज इन दिनों सोशल मीडिया पर भी बेहद एक्टिव नजर आ रहे हैं। उन्होंने लेटेस्ट एपिसोड देखने के बाद बसीर अली की क्लास भी लगाई है। शहबाज ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, ‘मृदुल कभी मेरा कम्पटीशन था ही नहीं। मैंने कभी उसे अपना कम्पटीशन माना भी नहीं। लेकिन ये बसीर अली, मुझे समझ नहीं आता इसका प्रॉब्लम क्या है? सिर्फ जोर से चिल्लाना आता है तो क्या हर बात पर चिल्लाएगा? कुनिका जी पर जोर से चिल्लाना और सबके सामने ओवर स्मार्ट बनने की कोशिश करना… ये सब उसका लेवल दिखाता है, बिल्कुल सही नहीं लगा।’

First published on: Aug 26, 2025 02:25 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.