India’s Got Latent Controversy: मोस्ट पॉपुलर शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ में हुआ विवाद अभी भी शांत नहीं हुआ है। सोशल मीडिया से लेकर खबरों के बाजार तक इस विवाद को लेकर अभी भी बातें सुनने को मिल रही हैं। इस बीच अब कॉमेडियन समय रैना ने अपने लाइव शो में इस विवाद पर रिएक्शन दिया है। आइए जानते हैं कि समय ने इस विवाद पर क्या कहा?
अमेरिका और कनाडा के दौरे पर हैं समय
दरअसल, कॉमेडियन समय रैना इन दिनों इंडिया में नहीं हैं और वो अपना अमेरिका और कनाडा का दौरा कर रहे हैं। समय ने कनाडा के एडमोंटन में मायर होरोविट्ज थिएटर में अपना लाइव शो किया और इस शो के दौरान समय ने हाल ही में हुए विवाद पर भी चुप्पी तोड़ी। कई रिपोर्टों के अनुसार, इस शो में समय ने कहा कि वक्त बुरा है लेकिन याद रखना दोस्तों, मैं समय हूं।
बीयरबाइसेप्स को याद कर लेना- समय
इस दौरान समय ने एक शख्स को रणवीर का हवाला देते हुए कहा कि बीयरबाइसेप्स को याद कर लेना। इतना ही नहीं बल्कि इसके आगे समय ने कहा कि इस शो में कई बार ऐसे मौके आएंगे, जब आपको लगेगा कि मैं बहुत कुछ फनी बात कर रहा हूं या बोल रहा हूं, लेकिन उस दौरान आप बीयरबाइसेप्स को याद कर लेना। हालांकि, इसके बाद फैंस ने भी बताया कि इन दिनों समय कितने मुश्किल टाइम का सामना कर रहे हैं, लेकिन फिर भी वो लोगों को हंसा रहे हैं।
---विज्ञापन---View this post on Instagram
मेरा समय खराब चल रहा है- समय
हालांकि, जब समय का ये शो खत्म हो रहा था, तो उन्होंने कहा कि शायद मेरा समय खराब चल रहा है, लेकिन दोस्तों याद रखान मैं समय हूं। बता दें कि सोशल मीडिया पर इस शो की खूब चर्चा हो रही है और लोगों ने समय की तारीफ भी की है। इतना ही नहीं बल्कि शुभम दत्ता नाम के एक यूजर ने पोस्ट करते हुए लिखा भी है कि इस शो को बंद नहीं करना चाहिए और चलने देना चाहिए।
यूजर्स कर रहे तारीफ
इतना ही नहीं बल्कि सोशल मीडिया पर तो लोगों का ये भी कहना है कि मैंने अपनी लाइफ में पहली बार 25 साल के एक ऐसे लड़के को देखा है, जो इस समय मेंटल लेवल पर परेशान है, लेकिन फिर भी वो लोगों को हंसा रहा है। उसका उतरा चेहरा, बिखरे बाल, आंखों के नीचे काले धब्बे और उन्होने आते ही कहा कि मेरे वकील की फीस देने के लिए थैंक्स। इंटरनेट पर इस वक्त तमाम तरह की बातें सुनने को मिल रही हैं।
यह भी पढ़ें- इस हफ्ते टॉप 10 में रहे ये TV स्टार्स, देखें लिस्ट में कौन किस नंबर पर?