---विज्ञापन---

बेटी को किया ट्रोल, तो भड़के पापा…. Shatrughan Sinha ने ट्रोलर्स को दे डाली वॉर्निंग

Shatrughan Sinha Warned Trollers: सोनाक्षी सिन्हा के पिता यानी अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा उनकी बेटी और दामाद को ट्रोल करने वालों को चेतावनी दे दी है। जी हां, एक्टर का कहना है कि वो अब और नहीं बर्दाश्त करेंगे।

Edited By : Nancy Tomar | Updated: Jul 7, 2024 17:06
Share :
Shatrughan Sinha
Shatrughan Sinha

Shatrughan Sinha Warned Trollers: जबसे सोनाक्षी सिन्हा ने जहीर इकबाल से शादी की है, वो तबसे ही चर्चा में है। सोशल मीडिया पर सोनाक्षी और जहीर को लेकर तमाम तरह की बातें हुई। शादी की चर्चा थमी भी नहीं कि एक्ट्रेस के मां बनने की अफवाह उड़ गई और फिर से सोनाक्षी को ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा। हालांकि अब सोनाक्षी के पिता अपनी बेटी के सपोर्ट में आ गए हैं। जी हां, अब शत्रुघ्न सिन्हा ने अपने बेटी का पक्ष लिया है और ट्रोलर्स को चेतावनी दे दी है।

शत्रुघ्न ने ट्रोलर्स को दी चेतावनी

जी हां, सोनाक्षी के पिता यानी अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा ने हाल ही में टाइम्स नाउ को दिए एक इंटरव्यू में इस बारे में बात की है। शत्रुघ्न ने कहा कि सोनाक्षी की शादी को लेकर लोगों ने उनके परिवार के खिलाफ बहुत घिनौना अभियान चलाया है। शत्रुघ्न ने आगे कहा कि जो होना था तो गया, लेकिन अब इसके आगे वो ये सब बिल्कुल नहीं सहने वाले। एक्टर ने कहा कि उन्होंने कई बड़ी चीजों का सामना किया है। ऐसे में उनके लिए ये कोई बड़ी बात नहीं है।

---विज्ञापन---

 

View this post on Instagram

 

---विज्ञापन---

A post shared by Shatrughan Sinha (@shatrughansinhaofficial)

हमारी फैमिली निशाने पर क्यों?

इसके आगे शत्रुघ्न ने सोनाक्षी की शादी पर भी बात की। एक्टर ने कहा कि हम भी एक नॉर्मल फैमिली की तरह ही रहते हैं, लेकिन हमारी घर की शादी को लेकर इतनी चर्चा क्यों? हमारा ही परिवार निशान पर क्यों आया? ये हमसे ज्यादा आप जानते हैं और हमने इसकी कभी डिमांड भी नहीं की थी। शत्रुघ्न ने कहा कि ऐसा पहली बार नहीं है कि जब किसी ने दूसरे धर्म में शादी की है, लेकिन हमारे परिवार को निशाना बनाया गया। इसलिए यहां मैं ये साफ करना चाहता हूं कि अगर मेरे परिवार पर कोई आंच आई तो मैं बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करूंगा।

लव सिन्हा ने दी थी सफाई

शत्रुघ्न ने इसके आगे लव के सोनाक्षी की शादी में शामिल ना होने पर भी बात की। जी हां, इस दौरान एक्टर ने कहा कि अगर किसी परिवार के अंदर की बात है, तो वो घर के अंदर ही रहनी चाहिए। शत्रुघ्न ने कहा कि कौन-सा परिवार ऐसा है, जहां पर असहमति नहीं होती? हर फैमिली में कुछ चीजों पर सभी सहमत नहीं होते हैं। हालांकि कुछ भी हो हमारा परिवार एक है और हमें कोई तोड़ नहीं सकता। बता दें कि इससे पहले लव सिन्हा ने अपने एक पोस्ट में शादी में शामिल ना होने की वजह को साफ किया था।

यह भी पढ़ें- इंतजार खत्म… आ गई Kalki 2898 AD की OTT रिलीज डेट! जानें कब-कहां रिलीज होगी फिल्म?

HISTORY

Edited By

Nancy Tomar

First published on: Jul 07, 2024 05:06 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें